आरा.
संदिग्ध स्थिति में मृत अधेड़ की चौथे दिन पहचान हो पाई है. उनकी पहचान जिले के तीयर थाना क्षेत्र के कटाई बोज गांव निवासी स्व. सचिदानंद मिश्र के 57 वर्षीय पुत्र गोपाल मिश्र के रूप में हुई है. वह पेशे से पुजारी थे एवं वही पीरो थाना क्षेत्र के बरौली गांव स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में पूजा करते थे. बताया जाता है कि बीते मंगलवार के दोपहर डायल 112 नंबर पुलिस वाहन द्वारा अज्ञात के रूप में उन्हें बेहोशी की हालत में आरा सदर अस्पताल लाया गया था और उन्हें भर्ती कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान मंगलवार की देर शाम उन्होंने दम तोड़ दिया था. इसके बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी गयी थी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और अज्ञात के रूप ही शव का पोस्टमार्टम कराया था. इधर मृतक के भाई प्रभुनाथ मिश्र ने बताया कि वह 9 जुलाई को शादी समारोह में शामिल होने पीरो क्षेत्र के बरौली गांव गए थे. इसके बाद वह वापस ठाकुरबाड़ी मंदिर में चले आए. इसी बीच उनकी तबीयत बिगड़ गयी. जिसके बाद उन्हें डायल 112 नंबर पुलिस वाहन द्वारा बेहोशी की हालत मारा सदर अस्पताल लाया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके बाद उनके चेले ने फोन कर इसकी जानकारी दी गयी. सूचना पाकर वह आरा सदर अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम गृह में जाकर शव को देख उनकी पहचान की. इसके पश्चात परिजन उनके शव को दाह-संस्कार के लिए वापस गांव ले गए. वहीं दूसरी ओर मृतक के भाई प्रभुनाथ मिश्र ने बराबर गांजा पीने के कारण उनकी मौत होने की बात कही है जबकि पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक पुजारी की मौत बीमारी होने के कारण इलाज के दौरान होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा. बताया जाता है कि उन्होंने ने शादी नहीं की थी. वह अपने भाई एवं भतीजों के साथ ही रहकर जिंदगी बिताते करते थे. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है