आरा. आरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बुधवार की दोपहर कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर अररिया निवासी एक युवक की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच यात्रियों के बीच अफरा- तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक अररिया जिला के कुर्साकंटा थाना क्षेत्र के मरतीपुर गांव वार्ड नंबर सात निवासी कृपानंद मंडल का 20 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार है. इधर मृतक के ममेरे भाई राकेश कुमार ने बताया कि वह उसका ममेरा भाई कृष्णा कुमार एवं एक अन्य दोस्त कामाख्या एक्सप्रेस से अररिया स्टेशन से ट्रेन पर सवार होकर दिल्ली के लिए आनंद विहार टर्मिनल जा रहे थे. वहां से वो लोग हरियाणा के दादरी भिवानी स्थित किसी कंपनी में काम करने जाने वाले थे. जैसे ही उनकी ट्रेन आरा स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर रुकी तो वह पानी लेने के लिए नीचे उतर गया. इसी बीच ट्रेन खुल गई. जब वह दौड़कर ट्रेन पर चढ़ रहा था. उसी दौरान वह असंतुलित होकर ट्रेन से नीचे गिर पड़ा. जिससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद उन लोगों ने सभी बोगी में उसकी खोजबीन की, पर वह नहीं दिखा. इसके बाद अगले स्टॉप पर वे दोनों वहां उतरे. तभी आरा रेल पुलिस द्वारा फोन कर सूचना दी गयी कि ट्रेन दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर यह दोनों आरा स्टेशन पहुंचे. इसके बाद इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां बबीता देवी व दो भाई सुमन कुमार एवं कन्हैया कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां बबीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है