पीरो के युवक की कटनी में ट्रेन से गिरकर हुई मौत, परिजनों में शोक

पीरो नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 निवासी वीरेंद्र शर्मा के 27 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार शर्मा की कटनी (मध्य प्रदेश) के समीप ट्रेन से गिर जाने के कारण मौत हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 10:14 PM

पीरो.

पीरो नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 निवासी वीरेंद्र शर्मा के 27 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार शर्मा की कटनी (मध्य प्रदेश) के समीप ट्रेन से गिर जाने के कारण मौत हो गयी है. युवक की मौत की खबर मिलने के बाद उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि वीरेंद्र शर्मा के तीन पुत्रों में सबसे बड़ा सोनू मुम्बई में पिछले तीन महीने से सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. परिजनों के अनुसार वह कुछ दिन पहले छुट्टी में घर आया था और 29 अगस्त को घर से मुम्बई जाने के निकला था. इसी क्रम में कटनी (मध्यप्रदेश ) के समीप वह ट्रेन से नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी. सोनू की मौत की खबर कटनी रेलवे प्रशासन के माध्यम से मृतक के परिजनों को मिला जिसके बाद यहां से परिवार के लोग कटनी के लिए रवाना हो गये हैं.

अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की मौत : आरा.

आरा सदर अस्पताल परिसर के इमरजेंसी वार्ड में एक अज्ञात 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. इलाज के दौरान शनिवार की शाम उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते सोमवार के शाम बिहिया थाना पुलिस द्वारा बिहिया थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव स्थित सड़क किनारे से जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया था. जहां चार दिन चले इलाज के बाद शुक्रवार की शाम उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा इसकी सूचना बिहिया थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर बिहिया थाना पुलिस शनिवार की सुबह सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. इसके पश्चात पुलिस शव की पहचान करने एवं मामले की छानबीन में जुट गयी है. जबकि पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की मौत सड़क पर गिरने-पड़ने से जख्मी होने के कारण होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा. वहीं खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख़्त नहीं हो पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version