13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: आरा में ट्रक-कार की टक्कर में मासूम की मौत, पिता की हालत गंभीर, 5 जख्मी सदर अस्पताल रेफर

बिहार के आरा में एक ट्रक और कार की भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में मासूम की मौत हो गयी. 5 लोग जख्मी हैं.

आरा में एक भीषण सड़क हादसे का शिकार आधा दर्जन लोग हो गए हैं. ट्रक और कार की टक्कर में एक मासूम की मौत हो गयी जबकि उसके पिता सहित कुल 5 लोग जख्मी हैं. भोजपुर के बिहिया में यह सड़क हादसा हुआ है. मृतक बच्चे के पिता की हालत भी गंभीर बतायी जा रही है. सभी जख्मी को आरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. बनारस से लौटने के दौरान एक परिवार इस सड़क हादसे का शिकार हुआ है.

ट्रक-कार की टक्कर में मासूम की मौत

भोजपुर में बिहिया थाना क्षेत्र में आरा-बक्सर फोरलेन पर बिहिया चौरस्ता के पास यह हादसा हुआ है. रविवार की देर रात की यह घटना बतायी जा रही है. मिल रही जानकारी के अनुसार, खड़ी ट्रक में कार की टक्कर से यह हादसा हुआ है. हालांकि इसकी पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आयी है. कार ड्राइवर को झपकी आने और उसके बाद गाड़ी पर से संतुलन खोने के कारण हादसा होने की बात भी चर्चे में है.

कार में ही फंसे रह गए थे लोग

वहीं सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद बिहिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की सहाया से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. मिली जानकारी के अनुसार, टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए थे. लोग अंदर ही फंसे रह गए. जिन्हें किसी तरह बाहर निकाला गया. मृतक मासूम की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी राजेश राय के 12 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है. बच्चे के पिता व मा समेत परिवार के कई सदस्य व अन्य लोग जख्मी हैं.

शादी के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर पूजा करने गया था परिवार

मिल रही जानकारी के अनुसार, जख्मी हुए एक युवक की शादी कुछ ही दिन पहले हुई थी. परिवारजनों के साथ वो वाराणसी गए थे और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना सबने की थी. रविवार को पूजा करके सभी बनारस घूमे और गंगा आरती देखकर वापस अपने घर लौट रहे थे. कार को ड्राइव परिवार के ही एक सदस्य कर रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में हादसे का शिकार बन गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें