वाहन की चपेट में आने से अज्ञात बुजुर्ग की मौत

धनगाई थाना क्षेत्र के कुसहा टोला गांव के समीप हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 9:39 PM

आरा.

जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के कुसहा टोला गांव के समीप शनिवार की दोपहर अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे जा रहे अज्ञात बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में उनकी मौत हो गयी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर जब अज्ञात बुजुर्ग सड़क किनारे जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी थी, जिसके बाद स्थानीय थाना द्वारा उन्हें इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया था. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. इसके बाद पुलिस द्वारा उन्हें आरा सदर अस्पताल लगाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके पश्चात पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदस्य अस्पताल में करवाया. इसके बाद पुलिस शव पहचान करने एवं मामले की छानबीन में जुट गयी है. हालांकि की खबर लेकर जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version