बिहार के आरा में बहन के तिलक में जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, शादी की खुशी मातम में बदली
Bihar Road Accident: बिहार के आरा में अपनी बहन की शादी के लिए तिलक ले जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी. शादी की खुशी मातम में बदल गयी.
Bihar News: आरा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा-चांदी मार्ग पर जमीरा गांव के समीप रविवार की रात अज्ञात बहन ने ममेरी मेरी बहन के तिलक में जा रहे बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौत हो गई. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा.
बहन की तिलक ले जा रहे भाई की मौत
जानकारी के अनुसार, मृतक टाउन थाना क्षेत्र के एमपी बाग मोहल्ला पुराना पोस्ट ऑफिस निवासी हरेंद्र प्रसाद का 23 वर्षीय पुत्र विष्णु शंकर है. वह आरा शहर स्थित कपड़ा के दुकान में काम करता था. इधर मृतक के मामा आदित्य राय ने बताया कि उनकी बेटी का तिलक कोईलवर थाना क्षेत्र के काजीचक जा रहा था. उसी में शामिल होने के लिए उनका भांजा विष्णु शंकर भी बाइक से काजीचक जा रहा था. उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा फोन कर उन्हें इस घटना की सूचना दी गई. उन्होंने उसे आरा सदर अस्पताल ले जाने का आग्रह किया. जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया.
शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया
सूचना पाकर उसके परिजन भी आरा सदर अस्पताल पहुंचे. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व एक बहन में बड़ा था. उसके परिवार में मां मीना देवी, पत्नी प्रमिला देवी व दो पुत्र प्रियांशु कुमार एवं शिवांशु कुमार है.
खुशियों का घर मातम में बदला
जहां एक तरफ परिवार के सदस्य तिलक ले जाने को लेकर खुशियां मना रहे थे और घरों में नाच-गाना कर रहे थे. उसकी मौत की खबर मिलते ही घर के खुशियों का माहौल मातम में तब्दील हो गया. घर में नाचने गाने की जगह परिजन दहाड़ पारकर रो रहे थे. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है.