आरा. दो दिन पूर्व घर से सब्जी खरीदने के लिए निकले एक युवक का शव सोमवार को बरामद हुआ. शव टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोड़ स्थित पुल के नीचे नहर से बरामद किया गया है. शव के मिलने से लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मुहल्ला निवासी स्व. केशो प्रसाद का 39 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र कुमार है एवं वह पेशे से मजदूर था. इधर मृतक के बड़े भाई रघुवर प्रसाद ने बताया कि शनिवार की शाम करीब पांच बजे वह घर से सब्जी खरीदने बाजार निकला था, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा, जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था. इसी बीच सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने आनंद नगर मोड़ स्थित पुल के नीचे नहर में उसके शव को पड़ा देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना उसके परिजन एवं टाउन थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर परिजन एवं टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय, दरोगा मो. अली पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव पानी से बाहर निकलवाया. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदस्य अस्पताल में करवाया. वहीं, दूसरी तरफ मृतक के बड़े भाई रघुवर प्रसाद ने नहर में डूबने के कारण मौत होने की बात कही है. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व तीन बहन में तीसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां चंद्रावती देवी एवं एक पांच वर्ष का पुत्र कल्लू है. मृतक की पत्नी माया देवी की मृत्यु तीन वर्ष पूर्व प्रसव के दौरान हो गई थी। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घटना के बाद मृतक की मां चंद्रावती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिवार सहित उसके मुहल्ले और उसे जाननेवालों में गम का माहौल कायम है. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि वह दिन में शहर में मजदूरी कर अपने परिवार का पेट भरता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है