संदिग्ध स्थिति में युवा किसान की मौत
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के फुलवारी पट्टी गांव में शनिवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में एक युवक की मौत हो गयी.
आरा.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के फुलवारी पट्टी गांव में शनिवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक के शरीर में उसके बाएं पैर के पंजा पर उजले रंग का पट्टी बंधा हुआ पाया गया है. जिसके कारण परिजन उसकी हत्या शव को दरवाजे पर फेंक जाने का आरोप लगा रहे हैं. उधर घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के फुलवारी पट्टी गांव निवासी स्व विष्णु दयाल सिंह का 40 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार सिंह उर्फ मटाल है. वे किसान थे. इधर मृतक का भतीजा कुणाल सिंह ने बताया कि 17 दिसंबर को गांव के ही कुछ प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा उन्हें खिला-पिलाकर कर इनसे 14 कट्ठा जमीन रजिस्ट्री करा लिया गया था. जिसका पैसा नहीं दिया गया था. शनिवार की सुबह वह पैसा मांगने के लिए के उनके पास गये थे. कुछ देर बाद वे घर के दरवाजे पर मृत अवस्था में पड़े मिले. इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं दूसरी ओर मृतक का भतीजा कुणाल सिंह ने गांव के ही राहुल सिंह, चंदन सिंह, चिंटू सिंह, अनंत सिंह एवं साधु सहित अन्य प्रॉपर्टी डीलरों पर अपने चाचा को खिला-पिलाकर उनसे जबरन 14 कट्ठा जमीन लिखवाने एवं पैसा मांगने पर उनकी मारपीट के हत्या कर उनके शव को घर के दरवाजे पर फेंकने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में पत्नी संध्या देवी व दो पुत्र हिमांशु एवं सचिन है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना के बाद मृतक की पत्नी संध्या देवी परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है