बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, सुबह में मिला शव
बहोरनपुर थाना क्षेत्र के करजा गांव के समीप शुक्रवार की रात बाढ़ के पानी में डूबने से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान निर्मल भगत के रूप में की गयी है
बिहिया.
बहोरनपुर थाना क्षेत्र के करजा गांव के समीप शुक्रवार की रात बाढ़ के पानी में डूबने से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान निर्मल भगत के रूप में की गयी है जो कि करजा गांव निवासी दुलारचंद भगत का पुत्र था. जानकारी के अनुसार निर्मल भगत शुक्रवार की देर शाम गौरा बाजार से सामान खरीदने के बाद अपने घर करजा जा रहा था. इस बीच गौरा-पहरपुर मार्ग के पूरी तरह बाढ़ के पानी में डूब जाने के कारण वह बाढ़ के पानी में ही सड़क पकड़कर जाने के दौरान करजा गांव के समीप पुल से नीचे गिर पड़ा जिससे डूबकर उसकी मौत हो गयी. मृतक का शव शनिवार की सुबह घटनास्थल से कुछ दूरी पर मछली पकड़ने के लिए लगाये गये जाल में जा फंसा जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया है. बताया जाता है कि मृतक के पत्नी के अलावा 4 पुत्र व 3 पुत्रियां हैं. घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. मालूम हो कि शुक्रवार को दिन में बहोरनपुर थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव स्थित बधार में घुसे बाढ़ के पानी में डूबने से बेलवनिया निवासी देवचरण साह के 58 वर्षीय पुत्र सुदेश्वर साह की मौत हो गयी थी.आरा में फल गोदाम में लगी आग, लाखों की संपत्ति जल कर राख : आरा.
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित एक फल गोदाम में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग पूरी तरह फैल गयी. वहीं आग लगने के कारण लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच भगदड़ मच गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों इसकी डायल 112 नम्बर पुलिस वाहन एवं फायर ब्रिगेड की टीम को दी. सूचना पाकर डायल 112 पुलिस वाहन एवं फायर ब्रिगेड फौरन मौके पर पहुंची. इसके बाद फायर ब्रिगेड के काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया. इधर जानकारी के अनुसार उक्त दुकानदार टाउन थाना क्षेत्र के वलीगंज मोहल्ला निवासी मो शमसुद्दीन के पुत्र मो असगर है. इधर व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि फल को लाने व ले जाने के लिए प्लास्टिक के कैरेट का उपयोग किया जाता है. जो की सीजन नरम होने के कारण सभी कैरेट गोदाम के छत पर रखे हुए थे और उसके ऊपर से बिजली का तार भी गुजरा हुआ है. शनिवार की सुबह अचानक शार्ट सर्किट हो जाने के कारण आग लग गयी. इसके बाद उन लोगों के द्वारा इसकी सूचना डायल 112 नंबर पुलिस वाहन एवं फायर ब्रिगेड की टीम को दी गयी. जिसके बाद डायल 112 नंबर पुलिस वाहन व फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए मजह दस मिनट के अंदर ही मौके पर पहुंच गयी. जिसके बाद आग को बुझाया गया. वहीं दूसरी ओर करीब पांच लाख रुपये की प्लास्टिक के कैरेट एवं ऊपर लगे सेड जलकर राख होने की बात कही है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है