23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से महकमपुर डुमरिया के बुजुर्ग की मौत

गीधा थाना क्षेत्र के महकमपुर डुमरिया निवासी एक बुजुर्ग किसान की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गया.

कोईलवर.

गीधा थाना क्षेत्र के महकमपुर डुमरिया निवासी एक बुजुर्ग किसान की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गया. मिली जानकारी के अनुसार महकमपुर डुमरिया निवासी स्व तपेश्वर साह के 65 वर्षीय पुत्र रामबाबू साह पेशे से किसान थे. शनिवार की सुबह वे अपने खेत की ओर घुमने गये थे. इसी बीच खेत से होकर जा रहा बिजली प्रवाहित तार खेत मे पहले से टूट कर गिरा हुआ था. खेत की मेड से होकर गुजरने के दौरान वे टूटकर गिरे बिजली के तार के संपर्क में आ गये. आनन फानन में आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग उन्हें सदर अस्पताल लेकर गये. अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही उन्होंने दम तोड़ दिया. इधर घटना के बाद मृतक के घर में चीख पुकार मच गयी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मृतक रामबाबू साह के दो पुत्र महेंद्र साह और बबन साह हैं, जबकि दो पुत्री गीता देवी और चिंता देवी है. इधर घटना के बाद गांव में गमगीन माहौल हो गया.

पटवन करने गये युवक की करेंट से मौत : पीरो.

अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के खननी कला गांव के बधार में शनिवार की दोपहर करंट की चपेट में आने के कारण चंदन कुमार नामक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार खननी कला निवासी मिथिलेश सिंह का 22 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार शनिवार की दोपहर खेत में पटवन करने के लिए गया था. इसी क्रम में वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. करेंट की चपेट में आने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को उसके परिजनों के साथ आरा सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर चंदन की मौत की खबर मिलने के बाद उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें