28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में अज्ञात युवक की मौत, लू लगने की आशंका

नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक अज्ञात युवक की मौत हो गयी. इलाज के दौरान उसने इमरजेंसी वार्ड में ही दम तोड़ दिया.

आरा.

नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक अज्ञात युवक की मौत हो गयी. इलाज के दौरान उसने इमरजेंसी वार्ड में ही दम तोड़ दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह किसी व्यक्ति द्वारा अज्ञात युवक को बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया था. जहां इलाज के दौरान सोमवार की दोपहर उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद किसी व्यक्ति द्वारा उसके श को बिना पोस्टमार्टम कराए ही पोस्टमार्टम गृह में रख दिया गया. दो दिन बाद जब सदर अस्पताल के एक चिकित्सक पोस्टमार्टम करने गए. तभी उनकी नजर अज्ञात युवक के शव पर पड़ी और उन्होंने देखा कि 100 का बिना पोस्टमार्टम करा ही उसे वहां रख दिया गया है. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. इसके पश्चात पुलिस शव की पहचान करने में मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक अज्ञात युवक की मौत लू-लगने के कारण होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा. खबर लिखने जाने तक शव की शिनाख्त नही हो पायी है.

कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार : उदवंतनगर.

उदवंतनगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के ज्ञानचक गांव से एक युवक को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. भाई- भाई के जमीन विवाद में दहशत फैलाने की नियत से गांव में हथियार लहरा रहा था जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार किया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि बुधवार को थाना क्षेत्र के ज्ञान चक गांव में पुलिस ने छापेमारी कर हथियार और जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक ज्ञानचक गांव निवासी वकील यादव का पुत्र कलक्टर यादव बताया जाता है. भाई- भाई के जमीन विवाद में युवक गांव में पिस्तौल लेकर घूम रहा था और दहशत फैलाने का प्रयास कर रहा था. जिसकी शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार किया. युवक के पास से एक देसी कट्टा तथा पांच जिंदा कारतूस बरामद हुआ. युवक का पूर्व का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें