18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या से लौट रही बस और डंपर की टक्कर में जख्मी संदीप का इलाज के दौरान हुई मौत

घटना में माता, पिता और नानी की पहले ही हो चुकी है मौत, रविवार की रात पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुई थी दुर्घटना

पीरो . रविवार की देर रात अयोध्या से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस और डंपर की टक्कर में गंभीर रूप से जख्मी कातर पंचायत के बहादुर टोला निवासी संदीप कुमार (18 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. संदीप की मौत के बाद उक्त घटना में मृतकों की संख्या पांच हो गयी है. परिजनों के अनुसार वाराणसी में जख्मी संदीप का इलाज चल रहा था, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गयी. इस घटना में संदीप के पिता असम राइफल्स के जवान विनोद सिंह, माता संध्या देवी और नानी करथ ( तरारी) निवासी कमला देवी की मौके पर ही मौत हो गयी थी. जबकि संदीप समेत करीब दो दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. संदीप की मौत के बाद अब विनोद सिंह के परिवार में उनकी एकमात्र पुत्री पूजा ही बची है, जो अपने माता-पिता की मौत के बाद अब अपने इकलौते भाई की मौत की खबर से पूरी तरह टूट गयी है. वहीं, इस हृदय विदारक घटना से बहादुर टोला समेत आसपास के गांवों में भी मातम का माहौल है. सामाजिक कार्यकर्ता रवि यादव अमई ने बताया कि असम राइफल्स के जवान विनोद सिंह और उनकी पत्नी संध्या देवी की मौत से पहले ही परिजन और गांव के लोग शोक में डूबे हुए थे. इधर बुधवार को विनोद सिंह के इकलौते पुत्र संदीप की मौत की खबर से सभी लोग स्तब्ध हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें