Loading election data...

भागड़ में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत

बड़हरा प्रखंड के खवासपुर के रामफल टोला गांव में हुई घटना, घर में मचा कोहराम

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 10:12 PM

आरा/बड़हरा.

बड़हरा प्रखंड के खवासपुर थाना क्षेत्र के रामफल के टोला गांव स्थित गंगा नदी के भागड़ में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी. नहाने के दौरान यह हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार मृतकों में खवासपुर थाना क्षेत्र के रामफल के टोला गांव निवासी संजय यादव का 15 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार यादव एवं उसी गांव के निवासी चंदेश्वर यादव का 14 वर्षीय पुत्र विजेंद्र कुमार यादव हैं. वह दोनों रिश्ते में चचेरे भाई थे एवं दसवीं कक्षा के छात्र थे. घटना की सूचना पाकर लोजपा जिला अध्यक्ष राजेश्वर पासवान, जिप सदस्य धनंजय यादव, पूर्व जाप नेता रघुपति यादव, राजद नेता हाकीम प्रसाद, पूर्व जिप उपाध्यक्ष शैलेंद्र राम सहित कई पार्टी के नेता आरा सदर अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली और उन्हें सांत्वना बंधवाया. इधर मृतकों के चचेरे भाई धनु कुमार ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ जाने के कारण उनके गांव सहित उस इलाके के गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है. उनके घर के बाहर भी बाढ़ का पानी लगा हुआ है. रविवार की सुबह पहले वे दोनों घर के सामने ही नहा रहे थे. कुछ देर बाद दोनों गांव किनारे गंगा नदी के भागड़ में नहाने चले गये, जहां नहाने के दौरान वे डूब गये. इसके बाद वहां मौजूद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना उन्हें मिली. जिसके बाद परिजन फौरन घटनास्थल पर पहुंचे. तभी स्थानीय ग्रामीणों के कठिन परिश्रम के पश्चात उन्हें पानी से बाहर निकाला गया. इसके बाद परिजन अपनी संतुष्टि को लेकर दोनों को उत्तरप्रदेश के बलिया जिला के सोनवर्षा गांव स्थित पीएचसी ले गये, जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना खवासपुर थाना पुलिस को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version