दूसरी पाली में भी संचालित होगा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय

जिलाधिकारी राजकुमार ने पत्र लिख दिया आदेश

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 10:08 PM

आरा. जीरो माइल स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अब सेकंड शिफ्ट में भी संचालित किया जायेगा. इसे लेकर जिलाधिकारी राजकुमार ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के उपायुक्त को पत्र लिखकर अविलंब पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को सेकंड शिफ्ट में भी संचालित करने की अनुमति देने की बात कही है. इस संबंध में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ने जिलाधिकारी राजकुमार को पत्र लिखकर कहा है कि पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में काफी छात्रों का नामांकन हो रहा है. जिले में काफी संख्या में आर्मी के जवान हैं, जो अच्छी शिक्षा के लिए पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में नामांकन अपने बच्चों का करना चाहते हैं. नामांकन को लेकर काफी भीड़ हो रही है. टीसी के आधार पर भी एक ,दो ,तीन एवं कोटि के छात्रों का नामांकन नहीं हो पा रहा है. छात्रों का बाल वाटिका एवं वर्ग एक से 9 तथा 11 में भी नामांकन नहीं हो पा रहा है. इसका कारण जिले में एकमात्र पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का होना, घनी आबादी का होना तथा जिले में काफी संख्या में आर्मी ,पारा मिलिट्री के जवानों का होना बताया जा रहा है. शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्राथमिकता कोटि की प्रतीक्षा सूची में 852 छात्र एवं शैक्षणिक सत्र 2023 -24 के नामांकन की प्रतीक्षा सूची में वर्ग वार 857 छात्र हैं. इस स्थिति को देखते हुए छात्र हित में जिलाधिकारी में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के उपायुक्त को पत्र लिखकर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को सेकंड शिफ्ट में संचालित करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version