मिठाई दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

गड़हनी बाजार स्थित गोकुल स्वीट्स दुकान में शॉर्ट सर्किट से हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 10:03 PM

आरा/गड़हनी.

गड़हनी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार स्थित मिठाई दुकान गोकुल स्वीट्स में मंगलवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गयी. हालांकि आग कैसे लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. जबकि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जतायी जा रही है. आग लगने के कारण दुकान में रखे वाटर कुलर, डीप फ्रीजर, इनवर्टर एलइडी टीवी सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना को लेकर आसपास के इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना एवं फायर ब्रिगेड टीम को दी गयी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम फौरन वहां पहुंची और आग बुझाने लगी. लगभग ढाई घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम एवं स्थानीय लोगों के काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इधर व्यवसायिक संघ के गड़हनी प्रखंड के अध्यक्ष श्रीनिवास यादव ने बताया कि सरकारी विफलता के कारण दो घंटे तक आग इसी तरह दुकान में लगी रही, लेकिन सूचना देने के बावजूद स्थानीय थाना एवं फायर ब्रिगेड की टीम दो घंटे बाद यहां पहुंची, जिसके कारण दुकान में रखे सभी सामान जलकर पूरी तरह राख हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version