फायरिंग और मारपीट में तीन जख्मी, थाने का घेराव

गीधा थाना क्षेत्र के वीरमपुर गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 10:31 PM
an image

कोईलवर.

गीधा थाना क्षेत्र के वीरमपुर गांव में बुधवार की देर रात कार सवार दबंगों ने एक मजदूर को निशाना बना फायरिंग कर दी. इस घटना में वह बाल-बाल बच गया. बाद में उसके साथ मारपीट भी की. इधर हो हल्ला सुन जब आसपास के लोग दौड़े, तो दबंग अपनी कार छोड़ कर फरार हो गये. इस घटना में दोनों पक्षों के तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. बाद में घटना की सूचना गीधा पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद पहुंची गीधा पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किये. इधर देर रात्रि वीरमपुर पहुंची गीधा पुलिस पर स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों ने कहा कि जब गोलीबारी की सूचना पुलिस को दी गयी, तो गीधा थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचीं और जांच पड़ताल शुरू की. इस क्रम में घटना में प्रयुक्त कार को आरोपितों को ही सौंप दिया और उनके घर बैठकर चाय नाश्ता भी किया. स्थानीय लोग यह देखकर भड़क उठे. बाद में थानाध्यक्ष ने अगले दिन इस मामले को देखने की बात कह वहां से चली आयीं. इधर घटना की जानकारी के लिए जब गीधा थानाध्यक्ष से बात करने की कोशिश की गयी तो उनसे बात नहीं हो पायी. सरकारी नंबर किसी अखिलेश तिवारी ने उठाया और कहा कि हम रेड में आये हैं और मामले में कोई विस्तृत जानकारी हमें नहीं हैं.

दो-तीन दिनों से चला आ रहा था विवाद :

इधर इस घटना को लेकर पीड़ित सोहन यादव ने बताया कि तीन दिन पहले उनके पुत्र राजवीर को सन्नी सिंह नाम के युवक ने किसी बात को लेकर पिटाई कर दी थी, जिसकी शिकायत उसके पिता से की गयी थी. इस बात से खार खाये सन्नी ने अपने दोस्तों के साथ मिल सोहन यादव की उसके खेत में ही जमकर पिटाई कर दी. बीच बचाव करने गये मनोज पंडित, सुनीता देवी की भी पिटाई कर दी गयी. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने होकर ईंट-पत्थर लेकर भीड़ गये, जिसमें दूसरे पक्ष का एक युवक भी जख्मी हो गया. इस बीच दूसरे पक्ष की ओर से छह राउंड फायरिंग की गयी. दूसरे पक्ष का आरोप, घेरकर लाठी डंडों से पीटा : इधर इस घटना को लेकर दूसरे पक्ष ने कहा कि बच्चों के विवाद को लेकर साजिशन इस घटना को अंजाम दिया गया है. उपसरपंच मनोज सिंह ने बताया कि उनका भतीजा अपनी कार से अन्य साथी के साथ पोखरा की ओर जा रहा था, तभी पहले से ताक में लगे लोग लाठी डंडों से लैस होकर आये और उन्हें मारकर अधमरा कर दिया. इस घटना में मेरा भतीजा बुरी तरह जख्मी हो गया. उसके सिर में काफी चोट आयी है और वह सदर अस्पताल में मौत से जूझ रहा है. मारपीट के दौरान उसी पक्ष के द्वारा फायरिंग भी की गयी और आरोप हम पर लगाया जा रहा है.

घटना के बाद गीधा थाना का घेराव, थानाध्यक्ष को हटाने की मांग :

इधर बुधवार की रात हुए फायरिंग और मारपीट की घटना को लेकर गुरुवार की सुबह दर्जनों की संख्या में ग्रामीण गीधा थाना के समक्ष इंडस्ट्रियल क्षेत्र के सड़क पर बैठ धरना प्रदर्शन करने लगे. मारपीट में जख्मी सुनीता देवी, मनोज पंडित के साथ अजय यादव, नंदकिशोर यादव, विकास, रेखा देवी, रेशमी देवी ने बताया कि यह मारपीट का मामला पिछले दो दिनों से चल रहा है, जिसे लेकर प्रदर्शन कर रहे लोग आरोपितों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. साथ ही थानाध्यक्ष पर आरोपितों से मिले होने का आरोप लगा उन्हें हटाने की बात पर अड़े थे. उनका कहना था कि फायरिंग की सूचना पर पहुंची गीधा थानाध्यक्ष आरोपित के ही घर जाकर चाय-नाश्ता करने लगीं और बाद में फायरिंग में प्रयुक्त कार आरोपितों को ही सौंप दिया. जिससे लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. सुबह से जुटे लोग दोपहर तक गीधा थाना के सामने डटे रहे और प्रदर्शन करते रहे.

पीड़ित द्वारा दिये आवेदन में छेड़खानी का आरोप

: इधर घायल सुनीता देवी द्वारा दिये गये आवेदन में मारपीट के साथ छेड़खानी करने का भी आरोप लगाया गया है. थाना को दिये गये आवेदन में सुनीता देवी ने गांव के ही नामजदों पर आरोप लगाते हुए उनके पति मनोज पंडित उनके दोस्त सोहन यादव समेत अन्य लोगो के साथ मारपीट की बात कही गयी है. साथ ही पुलिस को सूचना देने से खार खाये आरोपियों द्वारा उनसे छेड़खानी करने का भी आरोप लगाया गया है. इधर गुरुवार की सुबह वीरमपुर से काफी संख्या में लोगों के थाना पर जुटने और विरोध प्रदर्शन के बाद हरकत में आयी पुलिस फिर से घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी है. इधर इस मामले को लेकर एसडीपीओ सदर-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही मैंने वरीय अधिकारियों को सूचना देते हुए थाना और घटनास्थल पहुंच वस्तुस्थिति की जांच पड़ताल की है. थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा गया है. जल्द ही मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version