नियोजित शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान दे सरकार : मंटू

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 9:44 PM

आरा.

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई की बैठक रविवार को आदर्श मध्य विद्यालय, नवादा, आरा में हुई. अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटू एवं संचालन जिला सचिव सह प्रवक्ता मोहम्मद शौकत अली ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटू ने कहा कि शिक्षा और शिक्षक विरोधी राज्य सरकार विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 का प्रारूप लाकर सूबे के लाखों प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक नियोजित शिक्षकों को ठगने का काम कर रही है. जिसे संघ कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि 20 वर्षों से कार्य करनेवाले नियोजित शिक्षकों की पुनः परीक्षा लेकर राज्यकर्मी बनाने की नीति शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी है. दक्षता व पात्रता के बावजूद बार-बार शिक्षकों की परीक्षा लेना कहीं से न्यायोचित नहीं है. शिक्षकों का नाम बदलने से नहीं, बल्कि पूर्ण वेतनमान व सभी सुविधा देने से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा बहाल किया जा सकता है. विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के प्रारूप में व्याप्त त्रुटियां हैं, जिन्हें प्रोन्नति की व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया गया है. राज्यकर्मी के सहायक शिक्षकों के लिए बनी हुई पे मैट्रिक्स के बदले एक नई पे मैट्रिक्स का संरचना बनाना भी सरकार की बड़ी साजिश दिख रही है. जिलाध्यक्ष मंटू ने कहा कि बैठक में प्रस्ताव पारित कर जिला शिक्षा पदाधिकारी अहसन से एक सप्ताह के अंदर जिले के सभी समस्याओं का समाधान करना चाहिए. 24 दिसंबर, 2024 को जिला में होनेवाले संघर्ष सह संकल्प दिवस को व्यापक स्तर पर मनाया जायेगा. कोषागार शिक्षकों का 15 प्रतिशत एरियर का भुगतान जल्द कराया जाये, स्नातक ग्रेड में 12 वर्षों पर मिलनेवाले कालबद्ध प्रोन्नति का लाभ तत्काल मिले. संघ के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद एवं जिला सचिव सह मीडिया प्रभारी मोहम्मद शौकत अली ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि विशिष्ट शिक्षक नियमावली का प्रारूप बनाकर शिक्षा विभाग के अधिकारी नियोजित शिक्षकों का शोषण करने पर तुले हुए हैं. जिला कार्यकारिणी ने प्रस्ताव पारित कर प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू से जिला के प्रधान सचिव राजेश कुमार सिंह को संघ और पद से तत्काल बर्खास्त करने की मांग की. बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु,कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद, जिला सचिव सह् प्रवक्ता मोहम्मद शौकत अली,जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर पासवान, सदाकत हुसैन, प्रखण्ड अध्यक्ष क्रमश, राणा जी सिंह, विजय सिंह, निर्भय कुमार सिंह, सत्येन्द्र दुबे ,सचिव जयप्रकाश ठाकुर, विजय कुमार सिंह, मोहम्मद आफताब अहमद, जिला कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार, विनय कुमार यादव, रितेश कुमार, उमाकांत ठाकुर सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version