12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औद्योगिक क्षेत्र के लिए तरारी में जमीन चिह्नित

डीजीएम ने रन्नी, पटखौली व मानिकपुर मौजा में 250 एकड़ जमीन को चिह्नित कर बनायी फाइनल रिपोर्ट

तरारी.

प्रखंड में औद्योगिक क्षेत्र के लिए मंगलवार को बिहार सरकार के निर्देश पर उद्योग विभाग के उप महाप्रबंधक ने जमीन चिह्नित कर फाइनल रिपोर्ट तैयार की. प्रखंड के पटखौली, मानिकपुर, रन्नी आदि मौजों में करीब 250 एकड़ जमीन औद्योगिक क्षेत्र के लिए चिह्नित की गयी. विभाग के उप महाप्रबंधक अमित कुमार अभियंता, अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार, डीसीएलआर वरुंजय कुमार, राजस्व अधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी अमीर राजिम ने मानक के अनुसार जमीन चिह्नित कर फाइनल रिपोर्ट तैयार की. उप महाप्रबंधक ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के लिए जो मानक होते हैं, उसके अनुसार यह जमीन उपयोगी है. इसी क्षेत्र में बिहार सरकार उद्योग धंधे लगायेगी. यह जमीन एक्सप्रेसवे से सटी है. इस जमीन से बिजली कंपनी के हाइ एक्सटेंशन तार नहीं गुजर रहे हैं. इस जमीन पर पानी का जलजमाव भी नहीं है. यह जमीन सभी मानकों पर खरा उतरी है. उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के लिए कम-से-कम 250 एकड़ जमीन होनी चाहिए. जमीन मिल गयी है. जमीन मालिकों से फाइनल बातचीत हो चुकी है. अब औद्योगिक क्षेत्र बनने में कोई बाधा नहीं है. 20 नवंबर को भी हुआ था स्थल निरीक्षण : बिहार सरकार और जिलाधिकारी के निर्देश पर 20 नवंबर को पीरो अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में स्थल निरीक्षण हुआ था. डीसीएलआर व अंचलाधिकारी ने जमीन चिह्नित की थी. रन्नी, पटखौली और मानिकपुर समेत आसपास के गांव के लोगों से बातचीत कर जमीन के लिए तैयार की गयी थी. एसडीएम अनिल कुमार ने भूमि अधिकरण का अभिलेख तैयार कर और स्थल निरीक्षण का रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप थी. विभाग द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार 31 जिलों को औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए जमीन चिह्नित करने का कार्य कर रही है, जिसमें बिहार के भोजपुर के तरारी प्रखंड को चिह्नित किया गया है. अब प्रखंड को औद्योगिक क्षेत्र बनाने में कोई बाधा नहीं है. सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने से बरसों से पिछले प्रखंडों की सूची में रहने वाले तरारी प्रखंड में विकास की आश जग गयी है. तरारी समेत आसपास के लोग होंगे लाभान्वित : तरारी प्रखंड औद्योगिक क्षेत्र होने से यहां उद्योग धंधे लग जायेंगे. उद्योग धंधे लगने से लोगों में बेरोजगारी कम होगी. लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा. कभी उग्रवाद गतिविधियों के लिए चर्चित रहे तरारी प्रखंड विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है. जिले में सबसे पिछले प्रखंडों की सूची में तरारी का नाम आता है. औद्योगिक क्षेत्र की बात सुनकर लोगों में काफी काफी खुशी है. लोगों ने कहा कि जिस क्षेत्र में उद्योग धंधे लगे होते हैं वहां के लोग सुखी हो जाते हैं. इस तरह तरारी के लोगों का भी जीवन स्तर में सुधार होगा. प्रखंड में यह बहुत जरूरी था.बता दें कि चुनाव होने के पहले से ही इस क्षेत्र के विधायक रहे सुनील पांडेय एवं विशाल प्रशांत इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे थे, जो अब मूर्त रूप लेने लगा है. वहीं विधायक विशाल प्रशांत जब से क्षेत्र में सक्रिय हुए. इन सभी चीजों को लेकर सरकार के मंत्रियों से मिलते रहे. सरकार ने भी उनकी भावना को समझते हुए क्षेत्र के विकास के लिए हर बिंदु पर कार्रवाई तेज कर दी है. यह तरारीवासियों के लिए पहली सौगात होगी, जब यह क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र घोषित होगा. विशाल प्रशांत के सदन में शपथ लेने के दिन ही उनके क्षेत्र के विकास के लिए सरकार द्वारा उठाया गया पहला कदम है, जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है. अब लोग उस दिन के इंतजार में है कि सरकार इसकी घोषणा कर कंपनियों को यहां उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित करें.. इस दौरान पूर्व एमएलसी हुलास पांडे, कुणाल पांडे आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें