24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनप्रतिनिधियों के नहीं आने के कारण बीडीसी की दूसरी बैठक भी स्थगित

बैठक में नहीं पहुंचा गड़हनी मुखिया संघ

गड़हनी.

आज प्रखंड सभागार में होनेवाली बीडीसी की बैठक मुखिया संघ व कुछ बीडीसी सदस्यों के नहीं आने के कारण स्थगित कर दी गयी. बता दें कि नये प्रखंड प्रमुख बिनोद की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंचायत समिति की दूसरी बैठक आयोजित होनी थी, लेकिन ज्यादा जनप्रतिनिधियों के अनुपस्थिति होने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया. वहीं प्रखंड की सभी पंचायतों के मुखिया ने सरकार के अधिकारियों के गलत नीतियों के खिलाफ एवं नीतीश कुमार के तानाशाही शासन के खिलाफ बैठक में नहीं पहुंचे. पूर्व प्रमुख सह बड़ौरा पूर्वी के समिति सदस्य विमल कुमार सिंह ने बताया कि अल्पमत में वर्तमान प्रमुख का सरकार चल रहा है. वहीं अगर कल चुनाव होता है, तो वो कुर्सी से हट जायेंगे. कुरकुरी समिति सदस्य पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि प्रमुख नहीं भ्रष्टाचारियों का अध्यक्ष हैं. इनके शासनकाल में पदाधिकारी बेलगाम हो गये हैं. वहीं उप प्रमुख प्रतिनिधि संजीत कुमार ने बताया कि वर्तमान प्रमुख के कार्यशैली से कोई भी जनप्रतिनिधि खुश नहीं हैं, जिसका नतीजा सामने देखने को मिला, समिति सदस्यों के साथ साथ प्रखंड के एक भी मुखिया बैठक में उपस्थित नहीं हुए. वहीं बलिगांव पंचायत के समिति सदस्य राधा देवी ने बताया कि प्रमुख के कार्यशैली सही नहीं हैं, जिसके कारण हम सभी बैठक में नहीं पहुंचे.

मुखिया संघ गड़हनी के सचिव सह बलिगांव पंचायत के मुखिया सुनील कुमार पाल ने बताया कि प्रखंड प्रशासन गड़हनी का अधीनस्थ पदाधिकारी व कर्मचारी पर पकड़ नहीं हैं. बैठक के पत्र प्राप्ति के बाद भी संबंधित विभाग के पदाधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं होते हैं. वहीं इनके गलत रैवाया के कारण आये दिन मुखिया परेशान रहते हैं. मान-सम्मान में कमी,कमीशन घोरी को बढ़ाया,पत्र देने के बाद अधिकारी द्वारा संज्ञान नही लेने के कारण सभी मुखिया ने बैठक में नही जाने का निर्णय लिया.बतादे कि अविश्वास प्रस्ताव के बाद पिछले माह में बिनोद सिंह प्रमुख बनने के बाद यह दूसरी बैठक आयोजित की गई थी,पहली बैठक 24 जून को बुलाई गई थी जो बीडीओ के नही रहने के कारण रद्द किया गया था. वहीं दूसरी बैठक शुक्रवार बुलायी गयी थी जो जनप्रतिनिधियों के उपस्थित नहीं होने के कारण स्थगित कर दी गयी. प्रमुख बिनोद सिंह ने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाया गया सभी आरोप निराधार हैं, अभी तक एक भी योजना नहीं खुली न काम हुआ तो भ्रष्टाचार कैसे हुई है, अभी हमें कुर्सी संभाले एक महीना नहीं बिता और आरोप शुरू हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें