उर्स के दूसरे दिन मजार पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

मुस्लिम व हिंदू संप्रदाय के लोगों ने मजार पर की चादरपोशी

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 10:33 PM

बिहिया.

प्रखंड मुख्यालय बिहिया स्थित मखदुम साहब के मजार पर सोमवार से शुरू तीन दिवसीय उर्स के दूसरे दिन मंगलवार को भी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. उर्स के दौरान बाबा के मजार पर चादरपोशी व मन्नतें मांगने को लेकर बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश समेत अन्य जगहों से आनेवाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और लोगों में मजार पर माथा टेक कर अपने परिवार की सलामती की दुआ मांगने तथा चादरपोशी करने की होड़ मची रही. उर्स के दौरान मजार स्थल के आसपास मेला जैसा नजारा दिखा. मेले में बाबा के मजार पर चढ़ाये जाने वाले प्रसाद समेत अनेक दुकानें सजी हुई हैं. मजार स्थल परिसर में तरह-तरह के झूले लगाये गये हैं. कमेटी से जुड़े पूर्व मुखिया सह राजद नेता मुराद हुसैन ने बताया कि मंगलवार को हिंदू व मुस्लिम दोनों संप्रदाय के लगभग 20 हजार से भी अधिक लोगों ने मखदूम साहब के मजार पर माथा टेका. उर्स मेला में शामिल होने को लेकर मंगलवार को पूरे दिन बिहिया रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली सभी ट्रेनों समेत विभिन्न वाहनों में भी भीड़-भाड़ रही. भौतिक बाधा से मुक्ति के लिए लगी रही होड़ : मखदूम साहब के मजार पर भौतिक बाधा से मुक्ति के लिए पुरुष मजार स्थल के पास रखे भारी भरकम पत्थर को जहां उठाकर अपने को भौतिक बाधा से मुक्त मान रहे थे. वहीं, महिलाएं भी मजार स्थल के समीप विभिन्न विधियों से खुद को भौतिक बाधा से मुक्ति दिलाने के लिए प्रयासरत देखी गयीं.

मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस बल की तैनाती : सुरक्षा कारणों को लेकर मजार स्थल के पास पुलिस बल की तैनाती की गयी है. मालूम हो कि पूर्व में असामाजिक तत्वों के कारण मजार स्थल के आसपास व मेला में मारपीट व महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं घटित होते रहती थी, जिसके बाद कमेटी की मांग पर मजार स्थल पर मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती की गयी है तथा प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल भी मुहैया कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version