26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से वासंतिक नवरात्र शुरू, देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना की तैयारियां की गयीं पूरीं

बाजार में जमकर हुई पूजा सामग्रियों की खरीदारी

आरा. मंगलवार से शुरू होनेवाले चैत्र नवरात्र को लेकर जिले भर में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. पर्व के दौरान होनेवाली शक्ति स्वरूपा देवियों की पूजा को लेकर सभी देवी मंदिरों सहित अन्य मंदिरों में साज सज्जा व रोशनी की तैयारी पूरी कर ली गयी है. भक्त बाजारों से नारियल, चुनरी, मिट्टी के घड़ा, ढकनी व माता रानी के शृंगार का सामान खरीदते नजर आये. इसे लेकर बाजारों में भीड़- भाड़ की स्थिति रही. दुकानदारों द्वारा पूजा की सभी सामान को काफी मात्रा में भंडार कर लिया गया है. चैत्र नवरात्र में मंदिरों के साथ-साथ घरों में भी पूजा-अर्चना की जाती है. नवरात्र में भगवान श्रीराम के भक्तों द्वारा रामचरितमानस का नवाह परायण पाठ किया जाता है. वहीं, मां दुर्गा के भक्तों द्वारा कलश स्थापना कर मां दुर्गा की पूजा की जाती है व दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाता है. इसे लेकर पूरा माहौल भक्तिमय दिख रहा है. मां के भक्तों में पूजा को लेकर खुशी का माहौल है. नवरात्र के पहले दिन हिदू नववर्ष विक्रम नवसंवत्सर का भी शुभारंभ होगा. नवरात्र में घोड़े पर सवार होकर माता आएंगे एवं हाथी पर सवार होकर प्रस्थान करेंगी.

पहले दिन होगी मां शैलपुत्री की पूजा : मंदिरों में पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होगी. देवी मां शैलपुत्री मनवांछित फल देनेवाली हैं. सुबह मंत्रोच्चार के साथ सभी मंदिरों में आस्था की ज्योति जलनी प्रारंभ हो जायेगी. हर साल की तरह इस बार भी इन मंदिरों में आस्था के हजारों ज्योति जगमगायेंगी. मां की पूजा से विशेष फल प्राप्त होता है. नवरात्रि के नौ दिनों में देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की परंपरा सनातन काल से चली आ रही है. इन नौ दिनों में पवित्रता और शुद्धि का विशेष ध्यान रखा जाता है. मान्यता है कि इन नियमों के विधि पूर्वक पालन और श्रद्धापूर्वक की गयी पूजा से देवी दुर्गा की कृपा से साधकों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, इससे जीवन और घर में नकारात्मक उर्जा समाप्त होती है और सकारात्मक उर्जा का संचार होता है. लौकिक मान्यताओं के अनुसार इस पूजा में साधकों और व्रत रखने वालों के लिए कुछ नियम होते हैं, जिन्हें उनका ध्यान अवश्य रखना चाहिए.

सभी चौक- चौराहों पर कलश स्थापन के लिए बेचे जा रहे हैं मिट्टी के बर्तन : नवरात्र को लेकर सभी चौक -चौराहों पर कलश स्थापन में काम आने वाले मिट्टी के बर्तनों की बिक्री की जा रही है .श्रद्धालुओं द्वारा इसकी खरीदारी जमकर की जा रही है. इससे मिट्टी के बर्तन बेचने वाले कुम्हारों में खुशी का माहौल है. लोग सुबह से ही खरीदारी करने में व्यस्त हैं.

बाजारों में खरीदारी को लेकर रही भीड़ : नगर के मुख्य बाजार सहित मुहल्लों के बाजारों में भी नवरात्र को लेकर पूजा में उपयोग किए जानेवाले पूजा सामग्रियों की खरीदारी के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही थी. दुकानों पर खरीदारों की काफी भीड़ लगी हुई थी. इसे लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल का माहौल है .

आकर्षक ढंग से सजाये गये हैं मंदिर : नगर के मंदिरों को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मंदिरों में प्रकाश की अच्छी व्यवस्था की गयी है. वहीं फूल -मालाओं से भी मंदिरों को सजाया गया है. श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों में आवश्यक व्यवस्था पूरी कर ली गयी है. मंदिरों की छटा देखते ही बन रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें