सड़क हादसे में जख्मी प्राइवेट गार्ड की मौत

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर गांव स्थित डीएवी स्कूल के समीप शुक्रवार की सुबह हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 10:08 PM

आरा.

आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर गांव स्थित डीएवी स्कूल के समीप हुए सड़क हादसे में जख्मी प्राइवेट गार्ड की मौत हो गयी. इलाज के दौरान शनिवार की शाम पटना के निजी अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक धनगाई थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी स्व. श्याम बिहारी राय के 45 वर्षीय पुत्र बच्चन राय हैं. वह पेशे से प्राइवेट गार्ड थे एवं प्राइवेट स्कूल में गार्ड का काम करते थे. इधर मृतक के साला अनिल कुमार राय ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे वह किसी काम से डीएवी स्कूल की ओर जा रहे थे. उसी दौरान डीएवी स्कूल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन उन्हें जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल से आरा शहर स्थित निजी अस्पताल लाया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखकर पटना रेफर कर दिया गया था. इसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए पटना स्थित निजी अस्पताल ले गये थे, जहां इलाज के दौरान शनिवार की शाम उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन उनके शव को वापस गांव ले गये. उसके बाद वे लोग उनके शौक वहां से आरा सदर अस्पताल ले आये. इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व चार बहन में छोटे थे. उनके परिवार में पत्नी ज्ञानमाला देवी व दो पुत्र रवि कुमार अक्षय कुमार एवं एक पुत्री शिवानी कुमारी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी ज्ञानमाला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version