12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियंत्रित बोलेरो ने सड़क किनारे जा रहे बच्चे को रौंदा, गयी जान

गजराजगंज थाना क्षेत्र के कारीसाथ में मंगलवार की दोपहर हुई घटना

आरा . गजराजगंज थाना क्षेत्र के करीसाथ गांव में मंगलवार की दोपहर अनियंत्रित बोलेरो ने सड़क किनारे जा रहे एक बालक को रौंद दिया. हादसे में उसकी मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृत बालक रोहतास जिला के दावथ थाना क्षेत्र के बभनी गांव निवासी विकास मुसहर का आठ वर्षीय पुत्र विवेक मुसहर है एवं वह चौथी कक्षा का छात्र था. इधर मृत बालक की नानी दशहरी देवी ने बताया कि वह एक सप्ताह पूर्व अपनी बेटी सरिता के ससुराल रोहतास के बभनी गांव गयी थी. वहां से वह अपने नाती विवेक कुमार एवं नतनी बिंदा को अपने साथ अपने घर ले आयी थी. मंगलवार की दोपहर वह अपने नाती विवेक कुमार एवं नतनी बिंदा के साथ कारीसाथ गांव अपने भतीजे उपेंद्र के घर न्योता देने जा रही थी. इस दौरान करीसाथ गांव स्थित दुर्गा मंदिर के समीप पीछे से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने उनके नाती विवेक कुमार को रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था, तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बावजूद इसके परिजन उसे इलाज के आरा सदर अस्पताल ले आये. जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन अपनी स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही वापस गांव ले गये. बताया जाता है कि मृत बालक अपने दो भाई व तीन बहन में बड़ा था. उसके परिवार में मां सरिता देवी, तीन बहन संजना,संजू बिंदा एवं एक भाई दीपक है. घटना के बाद मृत बालक के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना के बाद मृत बालक की मां सरिता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इस घटना के बाद काफी देर तक घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल कायम रहा. कुछ देर के लिए सड़क पर वाहनों की कतार लग गयी, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. हालांकि पुलिस की चौकसी के बाद माहौल तुरंत ठीक हो गया और सबकुछ सामान्य हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें