आरा.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित मिल के समीप करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान वह रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक संदेश थाना क्षेत्र के सिरकीचक गांव वार्ड नंबर 13 निवासी स्व.मो.जमील के 44 वर्षीय पुत्र मो.जाकिर है. वह पेशे से मजदूर था एवं जीरो माइल में स्थित प्रकाश टेंट में काम करता था. टेंट संचालक ओम प्रकाश ने बताया कि जीरो माइल स्थित मिल के समीप दीपावली को लेकर पंडाल लगाया गया था. शुक्रवार की सुबह वह उसी पंडाल को खोलने जा रहा था और रास्ते में पहले से बिजली का तार टूट कर लटका हुआ था. जाने के क्रम में वह उसी तार सह गया, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. इसके बाद वे लोग उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन ने उन्होंने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व दो बहन में दूसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में मां अनवारी खातून,पत्नी सितारा खातून,दो पुत्र शाहिद,साजिद एवं एक पुत्री नाजरा है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां अनवरी खातून,पत्नी सितारा खातून एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है