करेंट लगने से शौच करने जा रहे बच्चे की मौत
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव स्थित बधार में बुधवार को हुई घटना
आरा
. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव में बुधवार की सुबह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से शौच करने जा रहे एक बच्चे की मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृत बच्चा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव निवासी संजय पासवान का 10 वर्षीय पुत्र राजवीर कुमार है एवं वह आंगनबाड़ी में पढ़ता था. इधर मृतक के चाचा विक्की कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 11 बजे घर से शौच करने के लिए बधार ओर निकला था. जहां रास्ते में पहले से सरकारी विद्युत प्रवाहित कर टूट कर गिर पड़ा था. जाने के क्रम में वह उसी विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद जब गांव की एक महिला बधार की ओर गयी, तो उसने उसे जमीन पर घायल अवस्था में पड़ा देखा. इसके बाद उसने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवायी. उधर घटना की सूचना पाकर जिप सदस्य भीम यादव एवं राजद युवा नेता गांगुली यादव आरा सदर अस्पताल पहुंचे मृत बालक के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली और उन्हें ढांढस बंधवाया. बताया जाता है कि मृत बालक अपने दो भाई व दो बहन में छोटा था. उसके परिवार में मां हीरामोती देवी व दो बहन लक्ष्मी, छोटी एवं एक भाई बलवीर कुमार है. घटना के बाद मृत बालक के घर में कोहराम मच गया. इस घटना के बाद मृत बालक की मां हीरामोती देवी परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है