गंगा नदी में स्नान करने गया किशोर लापता
बलुआ पंचायत के अचरज लाल के टोला निवासी लोकनाथ यादव के 16 वर्षीय पुत्र है मोनू यादव
बड़हरा. प्रखंड अंतर्गत कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत के अचरज लाल के टोला निवासी लोकनाथ यादव के 16 वर्षीय पुत्र मोनू यादव को स्थानीय गंगा नदी घाट पर स्नान करने के दौरान डूबने की आशंका जतायी जा रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा कि वह शुक्रवार की दोपहर में शौच व स्नान करने के लिए गांव के समीप गंगा नदी घाट पर गया था. गंगा कटाव को लेकर बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा जीयो बैग घाट के किनारे रखा हुआ है. नदी में जैसे ही नीचे की ओर जाने लगा, जीयो बैग से पैर फिसल गया. उसके बाद गहरे पानी में चला गया. घाट के नजदीक मंदिर है. वहां से नदी घाट महज 30 मीटर की दूरी पर है. मंदिर के समीप बैठे लोग उसे जाते देखे थे. कुछ देर के बाद मौजूद लोगों के बीच कानाफूंसी होने लगी. वह थोड़ी देर पहले गया था. घाट पर कही नहीं दिख रहा. नदी में डूबने की आशंका जताते हुए स्थानीय गोताखोर को बुलाया गया. कुछ पता नहीं चल सका. उसके बाद स्थानीय लोगों ने अंचलाधिकारी बड़हरा व कृष्णागढ़ थानाध्यक्ष को सूचना दी. सूचना के बाद अंचलाधिकारी ने एसडीआरएफ टीम को भेजा. टीम ने पहुंचकर खोजबीन देर शाम तक की, लेकिन उसका पता नहीं लग सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है