अगिआंव/कोईलवर. मंगलवार के दिन जिले के विभिन्न इलाकों में आग ने एक बार फिर कहर बरपाया और 60 बीघे की फसल को जलाकर राख कर दिया. पहली घटना अगिआंव के पवना थाना क्षेत्र के धोबहां गांव में सोमवार की शाम अचानक लगी आग से करीब 30 बीघा का फसल जलकर राख हो गया. इस घटना में दर्जनों किसान की फसल जली है. जानकारी के अनुसार आग धोबहां गांव निवासी अंगद साव, श्रवण कुमार, गुडू साह, गौरी शंकर यादव, तुलसी पांडेय, सुशील पांडेय समेत अन्य किसानों के खेत व खलिहान में लगी है. शाम के समय अचानक अगलगी की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली, तो लोग मोटर व फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग बुझाने का भरसक कोशिश करने लगे, हालांकि जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक आग ने फसल को अपने चपेट में ले लिया था. बता दें कि अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं अगलगी की सूचना मिलते ही पवॉर पंचायत के पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह यादव घटना स्थल पर पहुंचे और संबंधित अधिकारियों से बात कर किसानों के लिए आर्थिक मदद के लिए अंचल से उचित मुआवजे की मांग की है. अगलगी में 30 बीघे में लगी फसल जलकर खाक : कोईलवर. प्रखंड के मथुरापुर पंचायत के किशुनपुरा मिल्की बधार में सूख कर खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गयी. गेहूं के खेत में लगी आग इतनी भयंकर थी कि देखते-ही-देखते उसने बगल में बगीचे को भी अपने चपेट में ले लिया, जिससे बगीचा भी पूरी तरह जलकर खाक हो गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर ढाई बजे के करीब मथुरापुर पंचायत के किशुनपुरा गांव के मिल्की बधार में पककर खड़ी गेहूं के फसल में अचानक आग लग गयी. देखते-ही-देखते पूरा फसल आग में जलने लगा. आसपास के लोगों ने खेत में अगलगी देख हो हल्ला मचाये, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण दौड़े और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गयी. घटना की सूचना के बाद आरा से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस दरम्यान गेहूं के खेत से सटे बगीचे में भी आग लग गयी, जिससे बगीचे में लगे पेड़ बुरी तरह जल गये. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 25-30 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी. जबकि तीन बीघे में लगे बगीचे को इस अगलगी से नुकसान पहुंचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है