घर में लगी आग, नकद सहित हजारों रुपये का सामान राख

गजराजगंज ओपी अंतर्गत नवादावेन गांव में मंगलवार की दोपहर में हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 9:59 PM

उदवंतनगर.

थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत नवादावेन गांव में मंगलवार की दोपहर में झोंपड़ीनुमा घर में अचानक से आग लगने से नकदी सहित हजारों का सामान जलकर राख हो गया. इसको लेकर पीड़िता बुधन राम की पत्नी पचरत्ना देवी ने स्थानीय गजराजगंज थाना में घटना की जानकारी दी. दमकल के पहुंचने से पहले ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया. घटना के समय घर में कोई नहीं था. पीड़िता ने बताया कि पचरत्ना देवी ने बताया कि हमलोग घर में नहीं थे. कब व कैसे आग लगी पता नहीं. घटना की सूचना पाकर जब तक घर लौटते, तब सब कुछ जल चुका था. मोटरसाइकिल, पासबुक एवं अन्य कागजात, अनाज, कपड़ा, कंबल आदि जलकर राख हो गया. घर में रखे 20 हजार रुपये भी जल गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version