सेदहा में करेंट लगने से किसान की मौत
घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम
तरारी.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तरारी थाने के सेदहा गांव में सुबह करीब नौ बजे खेत में काम कर रहे किसान पर बिजली प्रवाहित तार टूट के गिरने से उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर पाकर मौके पर पहुंचे सेदंहा मुखिया दीपक कुमार ने थानाध्यक्ष व बिजली जेइ को सूचना देकर परिजनों के साथ शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीरो ले गये, जहां पर डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची तरारी थाना की पुलिस ने परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान सेदंहा गांव निवासी रामाश्रय पासवान के (50) वर्षीय पुत्र नंदजी पासवान के रूप में हुई है, जो शुक्रवार की सुबह 09 बजे खेत में काम कर रहे थे, तभी पटवन के लिए खींचा गया बिजली का तार टूटकर उनके शरीर पर गिर गया, जिससे उनकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद उनकी पत्नी रीना देवी व तीन अविवाहित पुत्र व पुत्रियों में कोहराम मच गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है