नक्शे में कम और खतियान में अधिक जमीन के मामलों पर चर्चा
प्रखंड क्षेत्र के छोटी सासाराम पंचायत के छोटी सासाराम गांव में विशेष बिहार व सर्वेक्षण को लेकर ग्रामसभा आयोजित की गयी.
उदवंंतनगर.
प्रखंड क्षेत्र के छोटी सासाराम पंचायत के छोटी सासाराम गांव में विशेष बिहार व सर्वेक्षण को लेकर ग्रामसभा आयोजित की गयी. जिसमें ग्रामीण जनता, जनप्रतिनिधि के साथ-साथ सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी उपस्थित थे. ग्राम सभा में कई भूधारियों ने अपनी जमीन के खतियान में अलग रकबा और नक्शा में अलग होने का मामला उठाया. रैयतों ने कहा कि जमीन विवाद के अधिकांश मामले इसी कारण से हैं. ग्रामसभा में पहुंचे विशेष सर्वेक्षण अमीन ने विशेष सर्वेक्षण की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर उपस्थित सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी गौरव मौर्य ने बताया कि नए सर्वेक्षण तकनीकी और प्रौद्योगिकी आधारित होगा जो बिल्कुल पारदर्शी होगा. इसके आधार पर नया खतियान तैयार किया जायेगा. न्होंने उपस्थित लोगों को कहा कि इस सर्वेक्षण में आप सबों से सहयोग की अपेक्षा रखता हूं. उन्होंने घोषणा प्रपत्र दो और वंशावली प्रपत्र 3 ए से संबंधित जानकारी भी दिया.ग्राम सभा में रैयतों ने पूछे सवाल :
बिहार विशेष सर्वेक्षण के तहत गांवों में ग्राम सभा आयोजित कर विशेष सर्वेक्षण से संबंधित प्रक्रियाओं की जानकारी दी जा रही है. लेकिन रैयतों के मन में सर्वेक्षण को लेकर कई सवाल अभी भी उठ रहे हैं. सर्वे टीम को क्या-क्या दस्तावेज दिखाने होंगे, कौन सा फॉर्म कब भरना होगा, कौन-कौन से कागजातों की जरूरत होगी, कौन कौन से कागजात तैयार करने होंगे, स्वयं घोषणा पत्र जमा करने के दौरान किस तरह का पेपर सक्षम पदाधिकारी और कर्मी के पास प्रस्तुत करने होंगे. ऐसे कई सवाल हैं. जिसे लेकर रैयत काफी चिंतित हैं. सर्वे की चर्चा गांव की गलियों से लेकर चौक चौराहों ,चाय की दुकानों तथा विभिन्न कार्यालय में हो रही है। वैसे सर्वे टीम द्वारा सभी को जानकारी दी जा रही है.सर्वे से जुड़े प्रपत्र अभिलेखागार में होंगे जमा : एएसओ
शाहपुर. अंचल क्षेत्र के राजस्व ग्रामों में भू सर्वेक्षण के लिए ग्राम सभाओं का दौर चल रहा है. सर्वे से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम में ग्राम सभा करने कर रैयतों को सर्वे से जुड़ी सभी तरह की सूचनाओं की जानकारियां दी जा रही है. इसकी जानकारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी गौरव कुमार मौर्या ने दी. उन्होंने बताया कि सभी रैयत प्रपत्र 2 एवं प्रपत्र 3(1) को भरकर एक आवेदन के साथ जिसमें रैयत का नाम, राजस्व ग्राम, थाना नंबर लिखा हो. इसे भरकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित अभिलेखागार भवन में जमा करेंगे. उन्होंने बताया कि कुछ ही दिनों में सर्वे का कार्यालय शाहपुर अभिलेखागार में खुल जायेग.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है