जिले के 13 अपराधियों पर सीसीए की तहत हुई कार्रवाई

लोकसभा चुनाव और अगिआंव विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने को लेकर हुई कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 10:07 PM

आरा. भोजपुर जिले में लोकसभा चुनाव और अगिआंव विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा ताबरतोड़ अपराधियों व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने की प्रक्रिया को तेज कर दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिला दंडाधिकारी ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 13 अपराधियों के विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई की है. जिन अपराधियों के खिलाफ जिला दंडाधिकारी द्वारा सीसीए के तहत कार्रवाई की गयी है. उनमें अपराधियों में बिहिया थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी आकाश ठाकुर, शाहपुर थाना क्षेत्र के इश्वरपुरा गांव निवासी हरेंद्र सिंह, पवना थाना क्षेत्र के पवांर गांव निवासी राहुल यादव, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनिआंव गांव निवासी जयराम सिंह, नवादा थाना क्षेत्र के कनकपुरी मुहल्ला के संजय सिंह, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दारंगपुर निवासी अशोक चौधरी, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी सोहन नट, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाड़ा बसंतपुर गांव के भीम कुमार उर्फ सम्राट, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देउर पोखर गांव के अशोक यादव, सिन्हा थाना के सिन्हा गांव निवासी नंद बिहारी सिंह तथा आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महकमपुर गांव निवासी लालदास राय सहित 13 अपराधियों के खिलाफ सीसीए के तहत कार्रवाई की गयी है. जिला दंडाधिकारी ने इन अपराधियों के खिलाफ बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 2024 की धारा तीन की उप धारा तीन के अंतर्गत आदेश पालित करते हुए इन अपराधियों को तत्काल प्रभाव से मतदान की तिथि तक अलग- अलग थाना आवंटित करते हुए प्रत्येक दिन पूर्वाह्न 9 बजे और अपराह्न छह बजे थाना में हाजिरी लगाने का आदेश निर्गत किया है. वहीं मतदान के दिन अपने- अपने मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद निर्धारित थाना में हाजिर होने को कहा गया है. इधर जिला दंडाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक भोजपुर को निर्देश दिया है कि इन अपराधकर्मियों के गतिविधियों पर संबंधित थाना के माध्यम से निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version