कोईलवर में 68233 महिलाएं समेत 147316 मतदाता करेंगे वोट
जिला प्रशासन ने की तैयारियां पूरी
संवाददाता, कोईलवर
जिले में लोकसभा का चुनाव अंतिम चरण में है. इसे लेकर सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है और सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. आरा लोकसभा संसदीय क्षेत्र का कोईलवर प्रखंड के 17 पंचायत संदेश और बड़हरा विधानसभा में है. कोईलवर प्रखंड के बड़हरा विधान सभा में 84 और संदेश विधानसभा में 67 बूथ बनाये गये हैं. इसके सरकारी स्कूल, सामुदायिक भवन में यह मतदान केंद्र है. कोईलवर प्रखंड के कुल 151 मतदान केंद्र के लिए 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे. मतदाताओं की बात करें, तो संदेश विधानसभा क्षेत्र के कोईलवर प्रखंड की नगर पंचायत कोईलवर, धन्डीहा, कुल्हड़िया, सकड्डी, भदवर, नरवीरपुर, खनगांव, गोपालपुर, जलपुरा, जोगता में 43026 पुरुष और 37933 महिला मतदाता हैं. वहीं, बड़हरा विधानसभा के कोईलवर प्रखंड में राजापुर, मथुरापुर, दौलतपुर, चंदा, खेसरहिया, कायमनगर, बीरमपुर, गीधा पंचायत में 36056 पुरुष और 30300 महिला मतदाता हैं. कोईलवर प्रखंड में कुल 1,47,316 मतदाता हैं, जिनमें सर्फ दो थर्ड जेंडर मतदाता हैं. कोईलवर प्रखंड के बूथ संख्या 149 स्टेट बोरिंग 11, कुबेरचक धन्डीहा में है. जहां का मतदान केंद्र का भवन बेकार है. जहां लोकसभा, विधानसभा और पंचायत चुनाव का मतदान केंद्र बनता है. उसके बाद भी यह मतदान केंद्र उपेक्षित है, जिसमें जहां दीवारों पर लोग उपला ठोकते हैं. वहीं, जमीन पर लोग शौच से पूरा गंदा कर दिये हैं. टूटे भवन के चारों तरफ जंगल झाड़ उगे हैं. ग्रामीण बताते हैं कि कुबेरचक का यह मतदान केंद्र पर चारों तरफ गंदगी पसरा रहता है. स्टेट बोरिंग के भवन टूटा हुआ है. चापाकल से पानी के साथ बालू निकलता है. जिसे बगल के प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट कर देना चाहिए. हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि हर बार लोकतंत्र के पर्व पर साफ सफाई करा टेंट की व्यवस्था की जाती है.जिस बूथ पर शांतिपूर्ण माहौल में लोकतंत्र का पर्व मनाया जाता है.