पहले चरण के तहत जिले के तीन प्रखंडों में पैक्स चुनाव आज
मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी की पूरी, निर्धारित बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना
आरा.
जिले में पहले चरण के तहत आज होनेवाले पैक्स चुनाव को लेकर बूथों के लिए मतदानकर्मियों का दल रवाना हो गया. बता दें कि जिले के तीन प्रखंडों में पैक्स चुनाव की सभी तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली हैं. चुनाव को लेकर बूथों पर सभी आवश्यक तैयारी कर ली गयी हैं. शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.रवाना किये गये सभी मतदान कर्मी :
पैक्स चुनाव को लेकर सभी मतदान कर्मी अपने निर्धारित बूथों के लिए रवाना कर दिये गये हैं. शाम तक सभी मतदान कर्मी बूथों पर पहुंच भी गये. इस अवसर पर संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे. मतदान कर्मियों को चुनाव से संबंधित सभी सामग्री उपलब्ध करा दिये गये हैं.तीन प्रखंडों के 43 पैक्स में होगा चुनाव :
जिले के तीन प्रखंडों के कुल 43 पैक्स में 26 नवंबर को चुनाव कराया जायेगा. इनमें आरा प्रखंड के 19 संदेश प्रखंड के 11 एवं कोईलवर प्रखंड के 13 पैक्स शामिल हैं.दूसरे चरण में होनेवाले पैक्स चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां पूरी, 27 नवंबर को होगा चुनाव : जगदीशपुर.
प्रखंड में दूसरे चरण में होनेवाले पैक्स चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. 27 नवंबर को चुनाव होना है और सोमवार को चुनाव का प्रचार थम गया. प्रखंड के 19 पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 52 प्रत्याशी और विभिन्न कोटि से प्रबंधन समिति के अन्य प्रत्याशी मतदाताओं की नब्ज टटोलने के लिए घर-घर जाकर मतदान करने की अपील कर रहे हैं. चुनाव के लिए 52 मतदान केंद्र बनाये गये हैं और 30 हजार 9 सौ 61 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. प्रखंड के 19 पैक्स में मतदान कराने के लिए चुनाव कर्मियों ने सोमवार को योगदान किया. योगदान के लिए प्रखंड सूचना प्रौद्योगिक भवन में सुबह से ही चुनाव कर्मी पहुंचने लगे थे. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुदर्शन कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर कर्मियों ने योगदान कर लिया है और उन्हें चुनाव सामग्री भी मुहैया करा दी गयी है. मतदान के लिए जगदीशपुर प्रखंड के 19 पैक्स में 52 बूथ बनाये गये हैं. मंगलवार को सभी पोलिंग पार्टियों को बूथों के लिए रवाना कर दिया जायेगा. चुनाव को लेकर नियंत्रण कक्ष 28 नवंबर तक कार्य करेगा. वहीं, सोमवार को डिप्टी कलेक्टर सोनल सिंह और बीडीओ सुदर्शन कुमार ने 208 प्रतिनियुक्त कर्मियों के साथ ब्रीफिंग की और चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्षता के साथ सफल संचालन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है