मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ ड्रोन से भी रहेगी नजर : डीएम
प्रशासन ने स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव को लेकर तैयारी की पूरी, जिले की सीमा होंगे सील
आरा. जिला प्रशासन आरा लोकसभा चुनाव और अगिआंव विधानसभा उप चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने को लेकर फुलप्रूफ तैयारी पूरी कर ली है. चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर मतदान के दिन परिंदे पर नहीं मारेंगे. इसको लेकर मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ- साथ ड्रोन से भी नजर रखी जायेगी. मतदान के दिन जिले की सीमा को सील किया जायेगा. इसको लेकर सभी आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दे दिया गया है. उक्त बातें गुरुवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की. प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर मतदान में बाधा उत्पन्न करनेवाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत 18 हजार 64 लोगों पर कार्रवाई की है, जिसमें से अब तक 13 हजार 339 लोगों द्वारा बांड भरा जा चुका है. वहीं, जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लंबित 4 हजार 16 वारंटों का निष्पादन कराया गया है. वहीं, दूसरी ओर चुनाव को निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो आज से कार्य करना शुरू कर दिया है. यह नियंत्रण कक्ष एक जून के 10 बजे रात्रि तक लगातार कार्यरत रहेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो- दो अतिरिक्त कार्यरत रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष में विधानसभा वार एवं पालीवार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि अपने मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ी एवं शिकायत की सूचना अपने विधानसभा के चिन्हित दूरभाष पर दे सकते है, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है