आरा.
जिलाधिकारी राजकुमार विगत कई दिनों से एक्शन मोड में है. लगातार कार्यालय में उनके द्वारा छापेमारी का अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान कार्यालय में कर्मचारी एवं अधिकारी अपने समय से पहुंचने लगे हैं. इतना ही नहीं इस कारण कर्मचारियों एवं अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है. चार दिन पहले आरा सदर अंचल कार्यालय में उन्होंने पहुंचकर उन्होंने राजस्व कर्मचारी के लिए काम कर रहे एक दलाल को पकड़ा था. गुरुवार को आरा सदर भूमि सुधार उपसमाहर्ता के कार्यालय से अपनी मां की जगह काम कर रहे कमलेश कुमार सिंह नामक एक कर्मी को पकड़ा था.शनिवार को भी समाहलणालय में किया निरीक्षण तो भागे अवैध रूप से कम कर रहे लोग
: शनिवार को भी जिलाधिकारी एक्शन मोड में दिखे. उन्होंने सुबह कार्यालय पहुंचते ही अपने चैंबर से निकल पड़े. कई कार्यालय का निरीक्षण किया जा सके. इस दौरान उन्होंने समाहरणालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. इस दौरान कर्मचारी एवं अवैध रूप से काम कर रहे लोगों में अफरा तफरी मच गयी. भागम भाग की स्थिति बन गयी. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल कार्यालय स्थापना शाखा आपूर्ति शाखा निर्वाचन शाखा सहित कई शाखाओं का निरीक्षण किया एवं किसी तरह की गड़बड़ी पढ़ाई जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया.विशेष सचिव ने कोषागार कार्यालय का किया निरीक्षण : आरा.
विशेष सचिव, वित्त विभाग सह निर्देशक कृषि विभाग, बिहार, पटना द्वारा भोजपुर कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया गया. कोषागार निरीक्षण के क्रम में विशेष सचिव द्वारा एसी, डीसी बिल, एनपीएस,पेंशनर का लाइफ सर्टिफिकेट, रिव्यू नॉट ओके बिल, विभाग स्तर पर लंबित मासिक लेखा का ससमय भेजे जाने आदि से संबंधित बिंदुओं पर पृक्षा की गयी. विशेष सचिव द्वारा वरीय कोषागार पदाधिकारी संजय कुमार को आवश्यक निर्देश दिए गए. इस अवसर पर दोनों सहायक कोषागार पदाधिकारी श्याम किशोर पटेल तथा ईशान कुमार उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है