11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ध्वजारोहण के लिए सज-धज कर वीर कुंवर सिंह रमना मैदान तैयार

स्वतंत्रता दिवस को लेकर हर तरफ उत्साह

आरा.

देश की स्वतंत्रता के 78वें वर्ष पर जिले के मुख्य समारोह स्थल वीर कुंवर सिंह रमना मैदान में 15 अगस्त को तिरंगा शान से लहरायेगा. इसे लेकर वीर कुंवर सिंह रमना मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है. परेड के लिए बांस-बल्ले से घेरकर स्थान बनाया गया है. वहीं, आगंतुकों को बैठने के लिए कुर्सियां लगायी गयी हैं. कुर्सियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है तथा इसे भी बल्ला से घेरकर विभाजित किया गया है. सामान्य लोगों के लिए अलग व्यवस्था की गयी है. जबकि पत्रकारों सहित विशेष आगंतुकों, वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग व्यवस्था की गयी है. इसे लेकर नगरवासियों में उत्साह का माहौल है. सभी स्वतंत्रता दिवस की खुशी में जश्न मना रहे हैं. मुख्य समारोह पर ध्वजारोहण के दौरान पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहेंगे. सड़क पर भी सुरक्षा की दृष्टि से बांस-बल्ले से की गयी है घेराबंदी : रमना मैदान के मुख्य समारोह स्थल के आसपास सड़कों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से बांस-बल्ले से घेराबंदी की गयी है, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो सके. इसके लिए पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. जवानों द्वारा सारी व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है.

परेड में पुलिस के जवानों सहित एनसीसी के कैडेट लेंगे भाग : गुरुवार को तिरंगे को सलामी देने व परेड के दौरान बिहार सशस्त्र पुलिस के जवान, सैप के जवान सहित एनसीसी के कैडेट्स भाग लेंगे तथा तिरंगे को सलामी देंगे. इस दौरान कई विभागों द्वारा झांकियां भी निकाली जायेंगी. झांकियों में विभागों के थीम को दर्शाया जायेगा.

पुलिस के जवानों ने परेड का किया रिहर्सल : स्वतंत्रता दिवस समारोह को स्मरणीय बनाने के लिए तथा शानदार तरीके से तिरंगे को सलामी देने के लिए पुलिस के जवानों ने सुबह में परेड का रिहर्सल किया तथा सांकेतिक रूप से तिरंगे को सलामी दी. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस के जवानों पुलिस के पदाधिकारी उपस्थित थे.

जगह-जगह मिल रहा है तिरंगा : बच्चे बूढ़े एवं युवा में स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह का आलम यह है कि सभी तिरंगे की खरीदारी कर रहे हैं. इसे लेकर तिरंगा मुख्य बाजार से लेकर मोहल्ले की गलियों तक दुकानदारों द्वारा बेचा जा रहा है. इन दुकानों पर काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो रही है सभी उत्साहित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel