जिले के टॉप टेन अपराधी व पचास का इनामी धन्नु सिंह गिरफ्तार
जिला के टॉप टेन अपराधी और 50 हजार का इनामी अपराधी धन्नु सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह पिछले कई सालों से फरार चल रहा था. इस पर हत्या, लूट, मारपीट, एससी/एसटी एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित दर्जन भर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
By Prabhat Khabar News Desk |
March 30, 2024 11:01 PM
आरा.
जिला के टॉप टेन अपराधी और 50 हजार का इनामी अपराधी धन्नु सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह पिछले कई सालों से फरार चल रहा था. इस पर हत्या, लूट, मारपीट, एससी/एसटी एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित दर्जन भर आपराधिक मामले दर्ज हैं. धन्नु सिंह शाहपुर थाना के ईश्वरपुरा गांव निवासी शिवजनम सिंह का पुत्र है. इस संबंध में पुलिस अधीक्ष्रक प्रमोद कुमार यादव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इसकी गिरफ्तारी को लेकर जगदीशपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में कारनामेपुर ओपी अध्यक्ष चंदन कुमार, सअनि घुरेंद्र कुमार सहित सशस्त्र पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गयी थी. जो लगातार कई सालों से उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी. शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने शाहपुर थाना के ईश्वरपुरा दियारा क्षेत्र से उसको गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. उस पर पुलिस द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था.
पंचायत चुनाव के रंजिश में फायरिंग का मामला रहा चर्चा में :
वर्ष 2021 में पंचायत चुनाव के रंजिश को लेकर धन्नु सिंह और हरेंद्र सिंह उर्फ बुआ सिंह द्वारा शाहपुर थाना के ईश्वरपुरा गांव निवासी अरुण कुमार पांडेय को मारपीट कर एवं उनपर जानलेवा फायरिंग का काफी चर्चा में रहा था. संयोग था कि धन्नु सिंह द्वारा चलायी गयी गोली अरुण कुमार पांडेय के बगल से निकल गयी थी. तब अरुण कुमार पांडेय के द्वारा शोर मचाने पर इनका भतीजा हरेराम पांडेय के आ जाने के बाद दोनों धन्नु सिंह और हरेंद्र सिंह उर्फ बुआ सिंह भाग निकले थे. बाद में अरुण कुमार पांडेय ने धन्नु सिंह और हरेंद्र सिंह उर्फ बुआ सिंह के खिलाफ मारपीट करने एवं जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया था. तब यह मामला काफी चर्चा में रहा था. इसके अलावा धन्नु सिंह पर शाहपुर (कारनामेपुर ओपी ) कांड संख्या 110/2000, शाहपुर (कारनामेपुर ओपी) थाना कांड संख्या-142/11, शाहपुर (कारनामेपुर ओपी) थाना संख्या-174 /11 एवं शाहपुर (कारनामेपुर ओपी) थाना संख्या-180/2019 दर्ज हैं.