Loading election data...

डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर डीएम और एसपी ने की बैठक

22 जून 2024 (शनिवार) एवं दिनांक 23 जून 2024 (रविवार) को दो पालियों में होगी परीक्षा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 11:38 PM

आरा.

शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी राजकुमार एवं पुलिस अधीक्षक भोजपुर द्वारा दिनांक 22 जून 2024 (शनिवार) एवं दिनांक 23 जून 2024 (रविवार) को दो पालियों में होने वाले बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा -सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा- 2024 का सफल संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की गयी. कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल संचालन हेतु परीक्षा केंद्रो की भौतिक स्थिति के आधार पर तीन-चार परीक्षा केन्द्रों को एक साथ संबंध करते हुए कल 14 परीक्षा केंद्रों के लिए चार उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी का गठन किया गया है तथा उन्हें दिन निर्देश दिया गया है कि अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड के ऑफिस कॉपी में लगे फोटो से अभ्यर्थी के चेहरे का मिलान कर रेंडम चेकिंग करें ताकि यदि कोई भी अभ्यर्थी इंपर्सनैशन कर रहा हो तो उसे तुरंत पकड़ा जा सके साथ ही यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक (थंब /फोटो) अवश्य हुआ हो तथा केन्द्र पर जैमर पूर्ण रूप से कार्य कर रहा हो. परीक्षा केंद्र का प्रवेश गेट प्रातः 8:00 बजे (परीक्षा प्रारंभ होने के तीन घंटे पूर्व) से परीक्षार्थी के प्रवेश के लिए खोल दिया जाएगा एवं परीक्षा केंद्र का गेट पूर्वाह्न 10:30 बजे बंद कर दिया जायेगा. पूर्वाह्न 10:45 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान यथा- मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, पेजर इत्यादि परीक्षा में ले जाने की अनुमति नहीं होगी साथ ही अनावश्यक कागजात यथा- बुक, पूर्जा, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, घड़ी, एटीएम कार्ड इत्यादि की भी अनुमति भी नहीं होगी. सभी परीक्षा केंद्र के इर्द-गिर्द 200 मीटर की परिधि में परीक्षा अवधि तक धारा- 144 प्रभावी ढंग से लागू रहेगा तथा परीक्षा केंद्र के 500 मीटर की परिधि में किसी भी फोटो स्टेट की दुकान, साइबर कैफे, पब्लिक टेलीफोन बूथ को बंद करने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय भवन स्थित स्थायी जिला नियंत्रण कक्ष में संचालित होगा जिसका दूरभाष संख्या 06182- 248702 रहेगा. इस दौरान डीएम के ओएसडी सत्यप्रकाश, एडीएम मनोज झा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version