21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में निबंधन के लिए खुलेंगे पांच केंद्र

जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों की सुविधा के लिए दिये कई निर्देश

आरा.

सदर अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब पांच निबंधन केंद्र खोले जायेंगे. अभी तक महज दो केंद्र ही कार्यरत हैं. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने सदर अस्पताल एवं निर्माणाधीन सरकारी मेडिकल कॉलेज कैंपस का निरीक्षण कर रहे थे. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान इससे संबंधित निर्देश दिये. उन्होंने मुख्यतः आकस्मिक कक्ष, वार्ड, वाह्य कक्ष, शल्य कक्ष, दीदी की रसोई, अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए निबंधन केंद्र की संख्या दो से बढ़ाकर पांच करने को आदेश दिया. अविलंब निर्माण कार्य करें पूरा : निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन कमांड एवं कंट्रोल रूम को अविलंब चालू करने का निर्देश दिया. वहीं, अस्पताल परिसर में जल जमाव की समस्या को लेकर बुडकों के पदाधिकारी को जल्द ठीक करने के लिए भी निर्देश किया. मरीज व अभिभावकों को बैठकर खाने की व्यवस्था करने का दिया निर्देश : जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल में दीदी की रसोई के निरीक्षण किया. इस क्रम में मरीजों एवं उनके अभिभावकों को बैठकर खाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. साथ ही निर्माणाधीन एमसीएच भवन का कार्य दिसम्बर 2024 तक पूरा करने का निर्देश दिया. निर्माणाधीन सरकारी मेडिकल कॉलेज कैंपस एवं वहां ड्रेनेज संबंधित समस्या को लेकर पदाधिकारी को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया.इस दौरान सिविल सर्जन डॉ शिवेंद्र कुमार सिंहा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, उपाधीक्षक एवं अस्पताल प्रबंधक उपस्थित थे.डीएम ने की सात अपीलीय मामले की सुनवाई : जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने शुक्रवार को लोक शिकायत के सात अपीलीय मामलों की सुनवाई की. इसमें तीन गृह विभाग एवं चार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित मामले थे. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें