रीडर मशीन से जांच के बाद ही डेंगू मरीज की घोषणा करें : जिलाधिकारी

सभी अस्पतालों में डेंगू वार्ड बनाने का डीएम ने दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 10:13 PM

आरा.

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में डेंगू एवं चिकनगुनिया के नियंत्रण हेतु समीक्षात्मक बैठक हुई. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने नगर निगम, नगर पंचायत, नगर परिषद के अधिकारियों को जमा पानी निकालने एवं गंदगी युक्त स्थलों पर फॉगिंग कार्य करने एवं एंटी लार्वा का छिड़काव कराये जाने का निर्देश दिया. बाढ़वाले प्रखंड के गांवों में ब्लीचिंग पाउडर एवं एंटी लार्वा का छिड़काव हेतु एमओआइसी,एस को निर्देश दिया, साथ ही सभी प्रखंडों में पर्याप्त मात्रा में जांच की उपलब्धता रखते हुए अस्पतालों में दो- दो बेड एवं अनुमंडलीय अस्पतालों में पांच बेड तथा सदर अस्पताल में सात बेड का डेंगू वार्ड तैयार रखने का निर्देश दिया. डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव के लिए सभी प्रखंडों एवं जिला स्तर पर बैनर, फ्लेक्स, हैंडबिल, मीडिया एवं व्हाट्सएप इत्यादि के माध्यम से जनता के बीच प्रचार- प्रसार कराने के लिए कहा गया, साथी ही जिलाधिकारी ने बताया कि सदर अस्पताल आरा में डेंगू की जांच हेतु एलिसा रीडर मशीन उपलब्ध है. सभी संबंधित डेंगू मरीजों की यहां से कंफर्म जांच कर ही उन्हें डेंगू मरीज घोषित करने को कहा. इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, नगर पंचायत, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर आयुक्त,आरा नगर निगम, सिविल सर्जन के साथ- साथ अस्पतालों के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version