डीएम ने राजनीतिक दलों को नये प्रस्तावित मतदान केंद्रों के बारे में कराया अवगत
डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक
आरा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने सभागार में सांसद, विधायक, राजनीति दलों के अध्यक्ष व सचिवों के साथ मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर बैठक की. बैठक में मतदान केंद्र के युक्तिकरण से संबंधित निर्वाचन विभाग से प्राप्त कार्यक्रम से अवगत कराया गया. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान केंद्रों का युक्तिकरण अंतर्गत प्राप्त दावा अपत्ति का निष्पादन के बाद निर्वाचक के मानक के आधार पर नया मतदान केंद्र तथा संशोधित मतदान केंद्र के प्रस्ताव से सभी को अवगत कराया गया. इसकी जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि 17 सितंबर तक प्राप्त दावा आपत्ति का संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा जांचोपरांत निष्पादन से संबंधित सभी सूची सांसद, विधायक, प्रतिनिधि को उपलब्ध कराया गया है. दावा आपत्ति से निष्पादन के आलोक में मतदान केंद्रों की सूची भारत निर्वाचन आयेाग से अनुमंडल को ले 30 सितंबर तक पटना भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि आयोग से अनुमोदन मिलने के बाद मतदान केंद्रों का अंतिम प्रकाशन करते हुए उनकी सूची उपलब्ध करायी जायेगी. बैठक में सभी प्रतिनिधि उपस्थित थे. बता दें कि जिले में कुल 2249 मतदान केंद्र है, जिसमें 1500 से अधिक निर्वाचक वाले मतदान केंद्र की संख्या छह है. वहीं 1500 से अधिक निर्वाचक होने के कारण नये मतदान केंद्रों का प्रस्ताव तीन है. जबकि 1500 से अधिक निर्वाचक होने के कारण उसी मतदान केंद्र भवन में पूर्व से अनुमोदित मतदान केंद्रों में निर्वाचकों का स्थानांतरण की संख्या तीन है. जबकि मतदान केद्रों की युक्तिकरण अंतर्गत प्रस्तावित मतदान केंद्रों की कुल संख्या 2252 है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है