आरा. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने आगामी 15 अक्तूबर से शुरू होने वाले निर्धारित घाटों पर बालू खनन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिलास्तरीय खनिज टास्क फोर्स एवं जिला खनिज निधि की बैठक में कहा कि 15 अक्तूबर से बालू घाटों पर बालू खनन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इस दौरान अवैध बालू खनन एवं परिवहन की भी संभावना बढ़ेगी. इसे देखते हुए उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसकी सतत निगरानी करें एवं सख्ती से इस पर रोक लगाएं. इसके विरुद्ध लगातार छापेमारी करने का निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिया. अवैध बालू एवं खनन के विरुद्ध अलग-अलग टीम का गठन किया जायेगा.
मुख्य मार्गों पर बनेंगे स्पीड ब्रेकर
जिलाधिकारी ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि बालू लगे ट्रैकों के कारण लगातार दुर्घटनाएं होते रहती हैं. इसे देखते हुए मुख्य मार्गों पर स्पीड ब्रेकर बनाएं. उन्होंने जाम की समस्या से भी निबटने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने बताया कि जाम की समस्या से निबटने के लिए ट्रैफिक पुलिस की टीम का गठन किया गया है. टीम लगातार मुख्य मार्गों पर भ्रमण कर जाम की समस्या से निजात दिलायेगी.धर्मकांटा की जांच करेगा माप-तोल विभाग
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मुख्य मार्गों पर स्थापित धर्म कांटा एवं बालू बंदोबस्तधारियों द्वारा स्थापित धर्म कांटा की जांच माप-तौल विभाग करेगा. इसके लिए उन्होंने मापतौल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया.सीसीटीवी को जिला नियंत्रण कक्ष से जोड़ने का निर्देश
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित कर बालू घाटों पर लगे सीसीटीवी को जिला नियंत्रण कक्ष से जोड़ें. जिला खनिज निधि से प्रथम चरण में जिले के पांच कस्तूरबा विद्यालयों में मॉडल पेंटिंग कराएं, वहीं उन्होंने विद्यालयों में कंप्यूटर लगाने एवं जीर्णोद्धार कराने, 10 विद्यालयों में सोलर पैनल साइंस पार्क प्रयोगशाला का निर्माण तथा पांच आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला खनन पदाधिकारी, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, आरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे. वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीरो एवं जगदीशपुर के अनुमंडल पदाधिकारी, सीडीपीओ सहित सभी अंचलाधिकारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है