23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपचुनाव में गड़बड़ी करनेवालों की खैर नहीं : डीएम

तरारी उपचुनाव को लेकर डीएम और एसपी ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ की बैठक

आरा/पीरो.

बुधवार को तरारी विधानसभा उपचुनाव को लेकर की जा रही प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने डीएम तनय सुल्तानिया और एसपी मिस्टर राज पीरो पहुंचे. इस दौरान पीरो के शहीद भवन में सेक्टर पदाधिकारियों और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक में डीएम और एसपी ने उपचुनाव में गड़बड़ी फैलानेवाले तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. बैठक में डीएम ने कहा कि तरारी उपचुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में और पारदर्शी तरीके से संपन्न करना प्रशासन का लक्ष्य है. डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का मुआयना कर वहां मतदाताओं के लिए जरूरी बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का जायजा लें. साथ ही मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी को तय समय सीमा के अंदर दुरुस्त कराने की दिशा में जरूरी पहल करें. सभी मतदान केंद्रों तक पहुंच पथ की स्थिति का भी आकलन कर किसी प्रकार की कमी को तत्काल दूर करने करने की दिशा में कार्य करें. डीएम ने कहा कि चुनाव कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान करने, उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने, कमजोर वर्ग के वोटरों की पहचान कर उन्हें भयमुक्त माहौल में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने जैसे कई आवश्यक काम करें. बैठक के दौरान डीएम और एसपी ने सेक्टर पदाधिकारियों और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों से कई बिंदुओं पर जानकारी भी ली. इस दौरान डीएम ने पीरो एसडीओ अनिल कुमार से भी उपचुनाव से संबंधित आवश्यक जानकारी लेने के बाद उनसे कहा कि कर्मियों और संसाधनों की किसी प्रकार की कमी हो तो उसे तुरंत पूरा किया जायेगा. बैठक में पीरो एसडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह के अलावा तरारी विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.डीएम व एसपी ने डिस्पैच सेंटर और मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण : पीरो. बुधवार को पीरो पहुंचे डीएम तनय सुल्तानिया और एसपी मिस्टर राज ने तरारी उपचुनाव के लिए पीरो के बीएसएस काॅलेज बचरी में बनाये जा रहे डिस्पैच सेंटर का मुआयना किया. यहां पहुंचे डीएम और एसपी ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से डिस्पैच सेंटर से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी ली और यहां इवीएम सीलिंग सेंटर, पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर, मतदान कर्मियों के बैठने को व्यवस्था आदि का मुआयना किया. इसके बाद डीएम और एसपी ने पीरो के पुष्पा उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र के अलावा कई अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां मतदाताओं के लिए बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने पीरो एसडीओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. तरारी उपचुनाव में पीरो के पुष्पा उच्च विद्यालय में होगा आदर्श मतदान केंद्र : उपचुनाव के लिए पीरो नगर के पुष्पा उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 4 को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में तैयार किया जायेगा. इस मतदान केंद्र पर आदर्श मतदान केंद्र के लिए चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित सभी व्यवस्था की जायेगी. आदर्श मतदान केंद्र की सजावट के साथ यहां मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया जाता है. साथ मतदान के लिए कतार में लगने वाले मतदाताओं के लिए शेड और बैठने की व्यवस्था की जाती है. एसडीओ अनिल कुमार के अनुसार तरारी उपचुनाव के लिए पीरो नगर के पुष्पा उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 4 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया जायेगा. वही इसी विद्यालय ने स्थित मतदान केंद्र संख्या 3 महिला मैनेज्ड मतदान केंद्र जबकि मतदान केंद्र संख्या 18 को दिव्यांग मैनेज्ड और मतदान केंद्र संख्या 19 को यूथ मैनेज्ड मतदान केंद्र बनाया जायेगा. महिला मैनेज्ड मतदान केंद्र पर सभी मतदान कर्मी महिला होंगी. इसी तरह दिव्यांग मैनेज्ड मतदान केंद्र और यूथ मैनेज्ड मतदान केंद्रों की व्यस्था होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें