सभी अधिकारियों को अपने-अपने कोषांगों के बारे में पूरी जानकारी होनी जरूरी : डीएम

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, जाना हाल

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 10:05 PM

बिहिया . लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर डीएम महेंद्र कुमार ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर बिहिया स्थित सभागार में बैठक की. बैठक में शाहपुर विधानसभा स्तरीय कार्यरत कोषांगों के सभी नोडल पदाधिकारी व कोषांगों के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान डीएम ने एक-एक कर सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी द्वारा अब तक कोषांग में किये गये कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी को अपने-अपने कोषांग के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि कोषांग का कार्य सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी बूथों पर एएमएफ अंतर्गत शौचालय, शुद्ध पीने का पानी, बैठने के लिए फर्नीचर, कुर्सी-टेबल की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाये. दिव्यांग मतदाता हेतु रैंप बनाने तथा सभी बूथों पर शेड की व्यवस्था ससमय करने का निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से भी विधि व्यवस्था की समीक्षा की. दिव्यांग मतदाताओं को सक्षम एप के बारे में जानकारी देने हेतु आवश्यक तैयारी करने तथा निर्वाचक सूची अंतर्गत ईआरओ नेट पर चिन्हित दिव्यांग निर्वाचकों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. डीएम ने मॉक पोल के समय कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री या मोबाइल नहीं ले जाने की अनुमति देने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में कोषांग के सभी वरीय पदाधिकारी, नोडल, पुलिस पदाधिकारी एवं निर्वाचन कार्य में कार्यरत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. मोबाइल रिचार्ज के माध्यम से मतदान प्रभावित करनेवालों पर होगी नजर : उदवंतनगर. चुनाव के दौरान मोबाइल रिचार्ज के माध्यम से वोट प्रभावित करनेवालों पर चुनाव आयोग की नजर है. चुनाव आयोग ऐसे लोगों को चिह्नित करने के फिराक में है. बीडीओ अरुण सिंह ने बताया कि चुनाव में किसी तरह का प्रलोभन देकर वोट प्रभावित करनेवालों पर आयोग की कड़ी नजर है. पहले रुपये, कपड़ा, खाद्य सामग्री सहित तरह-तरह का प्रलोभन देकर वोट प्रभावित करने की कोशिश की जाती रही है. इस बार मोबाइल रिचार्ज कर वोट प्रभावित करने का चलन बढ़ा है. चुनाव आयोग विभिन्न माध्यमों से ऐसे लोगों को चिह्नित कर रही है. ऐसे लोगों को चिह्नित करने की विशेष जिम्मेदारी सेक्टर अधिकारी को दी गयी. चिह्नित किये जाने के बाद मोबाइल रिचार्ज के माध्यम से प्रलोभन देकर वोट प्रभावित करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version