9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंजेक्शन देने से दांत के दर्द से पीड़ित महिला की मौत, परिजनों ने क्लिनिक में की तोड़फोड़

शहर के महावीर टोला स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में हुई घटना

आरा.

शहर के नवादा थाना क्षेत्र के महावीर टोला स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में दांत के दर्द का इलाज कराने आयी महिला की इंजेक्शन देने से मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मच रही. उधर, महिला की मौत के बाद परिजनों का आक्रोश भड़क उठा. आक्रोशित लोगों ने प्राइवेट हॉस्पिटल में जमकर हंगामा कर तोड़फोड़ किया. इस दौरान डॉक्टर चैंबर में लगे टेबल-कुर्सी, एक्स-रे देखने वाला मशीन एवं अन्य चीजों को उलट दिया. इसके बाद शव को शहीद भवन के समीप रोड पर रखकर जाम कर दिया. इस दौरान करीब दो घंटे तक रोड को जाम रखा गया. जाम होने के कारण सड़क के तीनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गयी एवं वहीं, आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. सूचना पाकर नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, दारोगा अनिल कुमार एवं महिला दारोगा खुशबू कुमारी मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. जानकारी के अनुसार मृतका चांदी थाना क्षेत्र के जहनपुर गांव निवासी शशि भूषण सिंह की 35 वर्षीया पत्नी शोभा देवी है. इधर, मृतका के भाई वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उसके दांत में दर्द था. सोमवार को वह अपनी बहन शोभा देवी को उसके ससुराल जहनपुर से कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव लेकर आया था. बुधवार को उसके दांत के दर्द का इलाज करने के लिए आरा शहर के महावीर टोला स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर आया था. जहां डॉक्टर के द्वारा देखने के बाद एक दवा दी गयी. उसके बाद उसे एक इंजेक्शन दिया गया. इंजेक्शन देते ही उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई और मुंह से झाग फेंकने लगी. उसके कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी.इसके बाद प्राइवेट हॉस्पिटल में मौजूद नर्सिंग स्टाफ के द्वारा उससे पूर्जा छीन लिया गया और एंबुलेंस मंगवा कर कहा गया कि चलो मैं तुम्हें दूसरे डॉक्टर से दिखा देता हूं. इसके बाद वे लोग उसकी बहन को एंबुलेंस से दूसरे अस्पताल लेकर चले गए और उसे वहीं अकेले छोड़ दिया. वहीं दूसरी तरफ मृतका के भाई वीरेंद्र कुमार ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने एवं एक्सपायरी इंजेक्शन देने के कारण अपनी बहन शोभा देवी के मौत होने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतका को एक पुत्र रेयांश कुमार एवं एक पुत्री एकता कुमारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel