सोन नदी में स्नान करने गये किशोर की डूबने से मौत, मचा कोहराम
गुरुवार की दोपहर करण अपने तीन दोस्तों के साथ धनडीहा गांव के बासवाड़ी घाट के समीप सोन नदी में स्नान करने गया था
कोईलवर. थाना क्षेत्र के धनडीहा गांव के बासवाड़ी घाट के समीप सोन नदी में स्नान करने गये एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा वार्ड नंबर 10 निवासी प्रभुनाथ सिंह का पुत्र करण कुमार था. जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर करण अपने तीन दोस्तों के साथ धनडीहा गांव के बासवाड़ी घाट के समीप सोन नदी में स्नान करने गया था. बंसवारी घाट पर ही करन बालू खनन के लिए सोन नदी में बनाये गये लोहे की पुलिया से कूद कर स्नान कर रहा था. नहाने के दौरान ही वह बालू खनन के लिए खोदे गये पानी भरे गड्ढे में डूबने लगा. डूबने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. करण को डूबता देख उसके दोस्तों ने हो हल्ला किया. हो हल्ला पर ग्रामीण जुटे और काफी मशक्कत के बाद उसे नदी से निकाल आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी कोईलवर ले गये, जहां से संतुष्ट नहीं होने पर परिजन सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सदर अस्पताल से परिजन शव को लेकर कोईलवर पहुंचे. घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर पुलिस और अंचल कर्मी मौके पर पहुंचे, जहां आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है