आरा बाइपास रेलवे लाइन के लिए जमीन पैमाइश का काम तेजी से शुरू
31 जनवरी तक भेलाई में मुआवजा के लिए लगेगा शिविर
उदवंंतनगर.
आरा बाइपास रेलवे लाइन जगजीवन हाॅल्ट से मुख्य रेलवे लाइन सासाराम लिंक केबिन परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य जोरों पर है. एक ओर शिविर के माध्यम से मुआवजा भुगतान के लिए रैयतों से आवश्यक कागजात मांगे जा रहे हैं, तो वहीं उदवंंतनगर अंचल अमीन तथा रेलवे के तकनीकी अधिकारों की उपस्थिति में अधिग्रहण किये जानेवाले भूमि की पैमाइश करायी जा रही है, जिससे जगजीवन हाॅल्ट से मुख्य रेलवे लाइन सासाराम लिंक केबिन परियोजना का कार्य ससमय पूरा किया जा सके. अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भुगतान के लिए भेलाई पंचायत भवन में अंचलाधिकारी हरिकेश त्रिपाठी के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया है, जो 31 जनवरी तक चलेगा. शिविर में राजस्व अधिकारी, राजस्व कर्मचारी, अमीन सहित रेलवे के तकनीकी अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है. दो माह पूर्व भी भेलाई में रेलवे द्वारा अधिगृहीत किये जानेवाले भूमि के लिए शिविर के माध्यम से रैयतों से कागजात मांगा गया था, जिसमें 24 रैयतों ने ही मुआवजे भुगतान के लिए वांछित कागजात जमा कराये थे.14 एकड़ जमीन का होना है अतिक्रमण : अंचलाधिकारी हरिकेश त्रिपाठी ने बताया कि जगजीवन हाॅल्ट से मुख्य रेलवे लाइन सासाराम लिंक केबिन कुल 14 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. इसमें कुल 76 रैयतों की जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. उन्होंने बताया कि कम से कम 112 फुट तथा अधिक से अधिक 142 फुट चौड़ाई में जमीन का अधिग्रहण होगा. इसके लिए पैमाईश कार्य तेजी पर है. जरूरी होंगे आवश्यक कागजात : अंचलाधिकारी ने बताया कि जगजीवन हाल्ट से मुख्य रेलवे लाइन सासाराम लिंक केबिन परियोजना के लिए अधिग्रहित होने वाली जमीन के रैयतों को लगान रसीद, भू स्वामित्व प्रमाण पत्र, पारिवारिक सूचि, सहमति अथवा अनापत्ति प्रमाण पत्र, बंटवारा के कागजात जमा कराने होंगे. वांछित कागजात नहीं होने पर रैयत शिविर में आवेदन करेंगे जिसे तत्काल निर्गत किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है