21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे को छोड़ कर शिक्षा का दामन थामें : मंत्री

शराबबंदी को लेकर जनजागरूकता कार्यक्रम में गीधा पहुंचे मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा

कोईलवर.

बिहार सरकार और सूबे के मुखिया नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर दृढ़संकल्पित हैं. सूबे में जब से शराबबंदी हुई है प्रदेश का हर नागरिक खुश है और अमन चैन से जीवन यापन कर रहा है. जो लोग इस कुरीति का शिकार होकर बदहाली की जिंदगी जी रहे थे, वे आज अन्य सेक्टर में काम धाम कर सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं. दलित बस्ती के लोग शिक्षा के अभाव में इस गंदी लत से उबर नहीं पा रहे हैं. शराब माफिया और तस्कर चंद पैसों की लालच में इन्हें इस गंदे धंधे में धकेल रहे हैं. आप सभी इसका बहिष्कार करें. शराब बनाने बेचने और पीने के गंदे वातावरण से बाहर आइये. एक सम्मानजनक जीवन यापन करें और अपने बच्चों को पढ़ाइये. बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार दें.

उक्त बातें मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा ने कहीं. वे प्रखंड के गीधा मुसहर टोली में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने दलित समाज के लोगों और आगत अन्य को संबोधित करते हुए कहा कि शराबबंदी को सफल बनाने में आप सब का सहयोग अपेक्षित है. शराब को ना कहिये और शिक्षा को हां कहिये. अपने बच्चों को स्कूल भेंजे. बिहार सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार समेत दलितों के उत्थान के लिए चलाये जा रहे विकास कार्य और योजनाओं का लाभ उठाइये. उन्होंने इस दौरान उपस्थित भीड़ से रूबरू होते हुए बताया कि शराबबंदी और शराब से होनेवाले नुकसान को लेकर हर जिले में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन खासकर दलित बस्तियों में किया जा रहा है. इस दौरान अगिआंव के पूर्व विधायक प्रभुनाथ प्रसाद और पत्रकार भीम सिंह भवेश ने भी सभा को संबोधित करते हुए मंत्री के समक्ष अपनी बात रखी. इधर इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि को शॉल व बुके देकर किया गया. अध्यक्षता भोजपुर के सहायक उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार और संचालन दीपक कुमार ने किया.

शराब से नुकसान को लेकर नाटक का आयोजन : इधर कार्यक्रम के दौरान ही मंच पर नशे से होनेवाले नुकसान को लेकर क्रिएटिव आर्ट थियेटर के कलाकारों द्वारा प्रभावशाली प्रस्तुति दी गयी. नाटक के माध्यम से एक दलित परिवार के पुरुष द्वारा शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट, दुधमुहे बच्चे के इलाज के लिए साहूकार से कर्ज लाये गये पैसे के शराब पीने, घरबार गिरवी रखने और इलाज के अभाव में बच्चे के मौत समेत अन्य पहलुओं पर विस्तार पूर्वक और प्रभावशाली रूप से प्रस्तुति दी गयी और नशा मुक्ति का सशक्त संदेश दिया गया. कलाकार रजनीकांत, सुनील, सुशील, श्यामाकांत, प्रेम, प्रियांशु कुमारी, पूजा, प्रवीण, दीपक समेत अन्य ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह को सोचने पर मजबूर कर दिया. मौके पर एक्साइज उप निरीक्षक राहुल दुबे समेत अन्य पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें