खड़े ट्रक में टैंकर ने पीछे से मारा टक्कर, चालक जख्मी
पटना-बक्सर फोरलेन पर गीधा थाना क्षेत्र के गीधा फ्लाइओवर पर हुई घटना
कोईलवर.
पटना-बक्सर फोरलेन पर गीधा थाना क्षेत्र के गीधा फ्लाइओवर पर जाम में खड़ा एक बालू लदे ट्रक में तेज गति से आ रहे एक टैंकर ने जोरदार ठोकर मार दी. इस घटना में टैंकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि चालक जख्मी हो गया. घटना के बाद बालू लदा ट्रक भाग गया. इधर घटना के संबंध में गीधा थानाध्यक्ष उमूस सलमा ने बताया कि शनिवार की तड़के ढाई तीन बजे आरा की ओर से आ रहा एक टैंकर ने जाम में खड़े बालू लदे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में ट्रक और टैंकर को क्षति पहुंची है. चालक जख्मी हो गया था जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है