17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोन नदी में डूबे किसान का शव छठे दिन बरामद

चांदी थाना क्षेत्र में सोन नदी में डूबे एक किसान का शव छठे दिन बरामद हुआ है. उसका शव चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप सोन नदी किनारे से शनिवार की सुबह बरामद किया गया.

कोइलवर.

चांदी थाना क्षेत्र में सोन नदी में डूबे एक किसान का शव छठे दिन बरामद हुआ है. उसका शव चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप सोन नदी किनारे से शनिवार की सुबह बरामद किया गया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक चांदी थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी स्व किशन यादव का 40 वर्षीय पुत्र विजेंद्र यादव है एवं वह पेशे से किसान था. इधर मृतक के चचेरे भाई सुरेश कुमार ने बताया कि 3 फरवरी की सुबह करीब दस बजे वह घर से निकाला था. उसी बीच वह खनगांव गांव स्थित सोन नदी किनारे नहाने चला गया था. जहां नहाने के दौरान वह डूब गया था. देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था. जिसके बाद परिजन हर रोज उसकी का खोजबीन कर रहे थे पर उसका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था. शनिवार की जब परिजन उसके लापता होने का आवेदन देने के लिए चांदी थाना में जा ही रहे थे. तभी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उन्हें सूचना मिली के एक आदमी का शव खनगांव गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप सोन नदी किनारे पड़ा है. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उसे देख उसकी पहचान की. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने उसके शव को पानी से बाहर निकाला. इसके पश्चात पक्ष परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने मां-बाप के इकलौती संतान था. उसके परिवार में पत्नी निशा देवी, तीन पुत्री राधिका, कृति, सजना व दो पुत्र कार्तिक एवं विशाल है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घटना के बाद मृतक की पत्नी निशा देवी हम परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें